Close

Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru, a meeting of the National Deworming Program to be held from September 6 to September 11, 2021 was organized in the Collectorate Auditorium

Publish Date : 03/09/2021
hbc

रूद्रपुर 02 सितम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 6 सितम्बर से 11 सितम्बर,2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की बैठक आयोजित की गई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलवेन्डाजोल टेबलेट देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि 6 सितम्बर से 11 सितम्बर,2021 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में आशाओं द्वारा घर-घर जाकर एवं संचालित विद्यालयों में एलवेन्डाजोल टेबलेट आवश्यक रूप से खिलाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगर निकायों द्वारा कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें व आम जनता को जागरूक करें कि घरों में गमले, टायर, कूलर आदि में पानी एकत्रित न हो एवं समय-समय पर पानी को आवश्यक रूप से बदले। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करें कि सर्वे के दौरान डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रकाश में आयी तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाये। आशा व आंगनबाड़ी के माध्यम से डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि डेंगू की रोकथाम हेतु सभी विभागों को अपने-अपने स्तर से महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी व नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जाये। उन्होने कहा कि डेंगू की रोकथाम हेतु सभी दिश-निर्देशों को अवश्य पालन किया जाये।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को कड़े निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में प्रतिदिन 8 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित अवधि में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां वैक्सीनेशन कम हो रहा है ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां वैक्सीनेशन में तेजी लाये।
एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को ऐलवेन्डाजोल टेबलेट दी जायेगी जिसमें 01 से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी टेबलेट व 02 से 03 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी टेबलेट पानी में घोलकर पीलायी जायेगी एवं 03 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी टेबलेट चबाचबा कर खिलायी जोयगी। उन्होने बताया कि सितम्बर 2020 से अक्टूबर 2020 तक 97 प्रतिशत व मार्च 2021 में 95 प्रतिशत बच्चों को एलवेन्डाजोल टेबलेट खिलायी गयी थी। उन्होने बताया कि आगामी 6 सितम्बर से 11 सितम्बर,2021 जनपद में कुल 6,35,745 बच्चों को एलवेन्डाजोल टेबलेट खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य चिकित्साधिाकरी डाॅ0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना, डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, डीएमओ बीसी जोशी, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, डीपीएम डाॅ0 अभिषेक शर्मा, डीसीएम निधि शर्मा, डीसी जीमल फातमा, आरकेएसके डीपीओ आमिर खान, पूरन आदि उपस्थित थे।
————————–

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar