Close

The 71st celebrations of the Republic of India were celebrated across the district

Publish Date : 27/01/2020
IMG_7183v

रूद्रपुर 26 जनवरी- भारतीय गणतंत्र का 71वां समारोह जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूलों में छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किये वही क्रीडा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिला चिकित्सालय व कुष्ठ आश्रम में मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के उपरान्त संबिधान की प्रतिज्ञा दिलाई गई। भव्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुये।
जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल ने ध्वजारेाहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा दिलाई। डीएम ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के आश्रित दर्शन सिंह, प्रीत कौर, डा0 डीएन मिश्रा, विद्या देवी, सरस्वती देवी का माल्यार्पण कर व शांल उढाकर सम्मानित किया। जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने देश की आजादी के लिये अपनी जान गंवाई तथा देशवासियों के सामने अपने जीवन मूल्य रखे है एवं हमारा गणतंत्र इन्ही मूल्यों पर आधारित है इनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समय,व्यक्ति की गरिमा, विश्व बन्धुत्व, सर्व धर्म समभाव, धर्म निरपेक्षता गणतंत्र का मूलमंत्र है। अपने गणतंत्र को बरकरार रखने के लिये हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन करने के साथ आने वाली पीढी के लिए भी सुनहरे भविष्य का निर्माण करना भी हमारा कर्वव्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, प्रशिक्षु आईएएस अशोक मिश्रा, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र सहित कलक्टेªट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त अधीनस्थों को संविधान में उल्लिखित शपथ दिलाई।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur