Close

Public Hearing day

Publish Date : 24/06/2019
IMG_2117v

रूद्रपुर 24 जून- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 26 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ व शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी समस्या व शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा पेंशन,भूमि पट््टा,नाला निर्माण,आर्थिक सहायता,एनएच मुआवजा से सम्बन्धित, भूमि विवाद को सुलझाने,अवैध निर्माण रोकने,विद्युत,बीपीएल राशन कार्ड,पेयजल आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जनसुनवाई में मुकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री नन्द किशोर उुर्फ नन्दू मो0 कानूनगोयान थाना काशीपुर खनन माफिया द्वारा ढेला नदी के बीचों में प्रार्थी की आराजी में कराये गये अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त किये जाने के सम्बन्ध में, सतीश कुमार गर्ग निवासी गाॅधी नगर वार्ड नं0 04 बाजपुर गार्जन प्रमाण पत्र चाहने बावत, सतजीत सिंह गुलाटी वार्ड नं0 04 गदरपुर तहसील गदरपुर में दिनांक 21.02.2012 से राजस्व कामिर्यों छत्रपाल कानूगों पूर्व कुशाल सिंह लेखपाल पूर्व मुकेश कुमार लेखपाल बराखेड़ा वर्तमान के जुल्मों की जांच बावत, सरस्वती पुत्री श्री ठकरी सिंह निवासी ग्राम तालबपुर तहसील जसपुर सरकारी बंजर भूमि पर भूमाफियों द्वारा हो रहा कब्जा एंव कब्जा कर सरकारी सम्पत्ति को बेचना और मौके पर दुकाने बनाकर बेचना तथा धनबली वाहुबली व्यक्तियों द्वारा हाइवे रोड पर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है के सम्बन्ध में, नरेश सिंह पुत्र श्री चन्द्र सिंह निवासी उमरूकला तहसील खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अधिग्रण किया गया है जिसका मुआवजा प्राप्त वर्तमान तक नही हुआ है, शिव प्रसाद पुत्र री सिंहासन प्रसाद निवासी तिलियापुर पोस्ट शक्तिफार्म विकलांग प्रमाण पत्र चाहने बावत, जसमीत सिंह एवं समस्त ग्रामवासी गा्रम मुकन्दपुर तहसील गदरपुर एन0एच074 गदरपुर वाईपास में देेवेन्द्र सिंह पुत्र सरदूर सिंह द्वारा ग्राम मुकन्दपुर में 500 मीटर धान की रूपाइ्र कर दी गयी है जिस कारण किसनों के लिंक मार्ग बंद कर दिये गये है आदि से सम्बन्धित समस्याएं/शिकायते प्राप्त हुई।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम ंिसंह चैहान,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट,एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल,सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थि थे।
– – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890