Close

Organized a multi-purpose camp at Gurunanak Inter College Complex, Nanakmatta under the chairmanship of Chief Development Officer Himanshu Khurana, Regional MLA Dr. Prem Singh Rana and Minister of State for Social Welfare and Monitoring Committee Shri Rajesh Kumar

Publish Date : 03/02/2021
IMG_1747IMG_1747

नानकमत्ता 03 फरवरी,2021- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, क्षेत्रीय विधायक डा0 पे्रम सिंह राणा व दर्जा राज्य मंत्री समाज कल्याण एवं अनुश्रवण समिति श्री राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूनानक इण्टर कालेज परिसर नानकमत्ता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, विधायक, दर्जा राज्य मंत्री नेे संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में वन विभाग, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुर्वेदिक, होमोपैथिक, श्रम विभाग, जिला प्रोवेशन विभाग, अल्प संख्यक विभाग, मत्स्य, पूर्ति, उद्यान, उद्योग, विद्युत, जल संस्थान, पशुपालन, जिला दिव्यांग पुर्नवास, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के स्टाल लगे थे। शिविर में लगभग दौ सौ से अधिक शिकायत/आवेदन प्राप्त हुये जिनमे से अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित किये गये। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग सुभाष चन्द्र, विवेक जोशी, फलोरी देवी, समर सिंह, जन्तो कौर, अभिमन्यु चैहान, पुरूषोत्तम, सरवत सिंह को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, किसान पेशन, बस पास, दिव्यांगजन को ट्राईलसाइकिल, स्ट्रीक, वैसाखी व आतमा योजना अन्तर्गत फसली वर्ष 2019-20 के आधार पर वर्ष 2020-21 ब्लाक स्तर पर चयनित बलराम सिंह, मुख्त्यार सिंह, अतुल चन्द्र बढई एवं परमजीत सिंह को कृषक पुरूस्कार दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायते जिस विभाग की है वे अधिकारी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये उनका 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उक्त शिकायतो का जिलाधिकारी द्वारा भी 15 दिन में समीक्षा किया जायेगा यदि किसी भी अधिकारी के स्तर पर लम्बित पायी गयी तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार व प्रशासन की मंशा है कि विकास योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले। मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।
क्षेत्रीय विधायक श्री डा0 पे्रम सिंह राणा ने कहा कि सरकार व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में आज जो शिविर का आयोजन किया जा रहा है इससे जरूरतमंद लोगों को अवश्य लाभ मिला है। उन्होने कहा कि इसी तरह न्याय पंचायतो में भी बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार जनता के द्वार तक पहुंचकर जरूरतमंदो को योजनाओं का लाभ पहुंचाये।
दर्जा राज्य मंत्री समाज कल्याण एवं अनुश्रवण समिति श्री राजेश कुमार ने कहा कि आज जो जनपद में सरकार जनता के द्वार के तहत जो बहुद्देशीय शिविरो का आयोजन किया जा रहा है उससे अन्तिम छोर के व्यक्ति को अवश्य लाभ मिले ऐसी सरकार की मंशा है। उन्होने कहा कि आज यहा पर बहुत जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का निदान किया गया है, आगे भी इस प्रकार के बहुद्देशीय शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, तहसीलदार यशपाल सिंह, युसूफ अली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, महाप्रबन्धक चंचल बोहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, मत्स्य अधिकारी रविन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, ईओ नगर पंचायत सरोज गौतम, होमोपैथिक विभाग से डा0 संदीप कुमार, आयुर्वेदिक विभाग से डा0 राकेश कुमार सहित जनप्रतिनिधि ओम नारायण, हिमांशु, अरूण अग्रपाल, इन्द्रपाल, पीसी जोशी आदि उपस्थित थे।
—————–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com