Close

Orders for magisterial inquiry were passed by the District Magistrate regarding the accident of the buses

Publish Date : 01/01/2020

रूद्रपुर 01 जनवरी – दिनांक 29 मार्च 2019 समय 10ः00 बजे स्थान झनकट खटीमा सं0- न्ज्ञ.07च्।0851 (रोडबेज बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश पारित किये गये है एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खटीमा को जाँच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि क्षेत्रान्तर्गत घटित दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जाँच करते हुए जाँच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस घटना के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा उपजिलाधिकारी खटीमा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह उप जिलाधिकारी खटीमा के कार्यालय में साक्ष्य सहित अपना कथन दे सकते है साथ ही कर्यालय की मेल आई0डी- म्उंपस प्क.ेकउाीजउ.नेद.ना/दपबण्पद पर 03 दिन के अन्दर उपलब्ध करा सकते है।
– – – –
2-दिनांक 20 जुलाई 2019 समय अपरान्ह 08ः30 बजे स्थान अमांऊ बाजार के पास खटीमा में वाहन सं0- न्ज्ञ.07च्।1467 (बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश पारित किये गये है एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खटीमा को जाँच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि क्षेत्रान्तर्गत घटित दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जाँच करते हुए जाँच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस घटना के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा उपजिलाधिकारी खटीमा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह उप जिलाधिकारी खटीमा के कार्यालय में साक्ष्य सहित अपना कथन दे सकते है साथ ही कर्यालय की मेल आई0डी- म्उंपस प्क.ेकउाीजउ.नेद.ना/दपबण्पद पर 03 दिन के अन्दर उपलब्ध करा सकते है।
– – – –
3-दिनांक 09 अक्टूबर 2019 समय अपरान्ह 04ः00 बजे स्थान पीलीभीत रोड खटीमा में वाहन सं0- न्ज्ञ.06च्।0181 (बस) के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश पारित किये गये है एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट खटीमा को जाँच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि क्षेत्रान्तर्गत घटित दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जाँच के सम्बन्ध में सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जाँच करते हुए जाँच आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस घटना के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा उपजिलाधिकारी खटीमा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह उप जिलाधिकारी खटीमा के कार्यालय में साक्ष्य सहित अपना कथन दे सकते है साथ ही कर्यालय की मेल आई0डी- म्उंपस प्क.ेकउाीजउ.नेद.ना/दपबण्पद पर 03 दिन के अन्दर उपलब्ध करा सकते है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur