Close

Keeping in view the possibility of a possible strike on the call of Uttarakhand Electricity Officer/Employee United Sangharsh Morcha, toll free number 1912 and District Disaster Control Room have been set up for the convenience of the general public

Publish Date : 06/10/2021
DM Photo (1)x

रूद्रपुर 05 अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद वासियों से अपील की है कि उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सम्भावित हड़ताल की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये आम जनमानस की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1912 एवं जिल आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 05944-250250 है मैं अपनी  समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं ताकि उनका  तत्काल निवारण किया जा सके उन्होने कहा कि शासन द्वारा उर्जा विभाग के तीनो निगमों पर एस्मा लगाकर हड़ताल प्रतिबन्धित की गयी है, इस लिये एस्मा का उल्लंघन पाये जाने पर एवं कोई भी व्यक्ति हड़ताल के दौरान उत्पात एवं गलत अफवाह फैलाते हुये पाया गया तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी उन्होंने सभी जनपद वासियों से सहयोग की अपील की है।

————————————

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar