Close

DM Ranjana Rajguru, District Magistrate, held a necessary meeting of concerned officials in his office hall late on 20 April in view of the increasing cases of corona infection

Publish Date : 22/04/2021
IMG_5407v

रूद्रपुर 21 अपै्रल,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने 20 अप्रैल को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। उन्होने सीएमओ डाॅ0 डीएस पंचपाल को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड अस्पताल में भर्ती सामान्य स्थिति के मरीजों जिनको आॅक्सीजन की आवश्यकता नहीं है उनके लिए अलग से बेडों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि गम्भीर स्थिति वाले मरीजों को आॅक्सीजन वाले बेड पर रखा जा सके। उन्होने कहा कि सामान्य मरीजों के लिए भी बिना आॅक्सीजन वाले बेडों की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें ताकि मरीजों के बढ़ने की स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि अस्पतालों में आॅक्सीजनयुक्त बेड, बिना आॅक्सीजन वाले बेड, त्रिपल सी आदि व्यस्था दुरूस्त रखें ताकि आपातकाल में आये मरीजों को उनके स्थिति के अनुसार सम्बन्धित वार्ड में तत्काल भर्ती कर उनका उपचार प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आॅक्सीजन सिलेण्डरों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर पाईप लाइन आॅक्सीजन वाले बेडों के अतिरिक्त आक्सीजन की सप्लाई आॅक्सीजन सिलेण्डर के माध्यम से भी दी जा सके। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए है कि आवश्यकतानुसार आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य आॅक्सीजन उपकरण की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ईएसआईसी अस्पताल में भी अतिरिक्त आॅक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर लिया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये है कि ऐम्बुलेंस की व्यवस्था भी 24ग्7 सुचारू रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि अस्पतला मे भर्ती मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्था भी सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेन्टर व अस्पतालों साफ-सफाई पर विंशेष ध्यान दिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, नोडल अधिकारी कोविड अस्पताल मैनेजमेंट बंशीधर तीवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, सीएमएस डाॅ0 आरएस सामन्त, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।
————————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com