Close

District Magistrate Yugal Kishore Pant took a meeting with the trainees of the Indian Civil Service who came on a district tour on Tuesday in Dr. APJ Abdul Kalam Auditorium

Publish Date : 29/12/2021
fbv

रूद्रपुर 28 दिसम्बर 2021- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने जनपद भ्रमण पर आये भारतीय सिविल सेवा के प्रशिक्षुओं के साथ मंगलवार को डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक ली।
डीएम युगल किशोर पन्त ने सभी प्रशिक्षुओं को मार्ग-दर्शित करते हुए कहा ज्ञानार्जन एवं बेहतर कार्य करने के लिए पढ़ना और सीखना सबसे महत्वपूर्ण है। जाॅब में आने के पश्चात भी पढ़ना और सीखना कभी बन्द न करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जमीनी स्तर तक की सभी जानकारियां हासिल करें।
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को मार्ग-दर्शित करते हुए कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान खेतों में अन्दर तक जरूर जाये तथा पालतू पशुओं के पास तक जाने का प्रयास करें और ग्रामीण जीवन को मेहसूस करें। उन्होंने कहा कि गाॅंव की लोकल सब्जियां खाये और हो सके तो अपने लिए स्वंय ताजा सब्जियां तोड़ने का अनुभव हासिल करें। उन्होंने कहा कि हमेशा जमीनी स्तर तक जुड़े रहेे।
डीएम श्री पन्त ने जनपद में विकास की मुख्य धारा से पिछड़े व्यक्यिों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान, शहरी तथा ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, उद्यौगिक विकास आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रशिुक्षओं के साथ विभिन्न विषयों पर दो-तरहा संवाद कायम कर, प्रशिक्षुओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। उन्होंने प्रशिक्षओं को जनपद की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, एमएनए विशाल मिश्रा, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, मुख्य उद्यान अधिकारी हरीश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सुनिता रतूड़ी, जिला विकास अधिकारी डाॅ.महेश कुमार सहित सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे।
—————————–

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar