Close

District Magistrate Yugal Kishore Pant told that the employees working in all the government / non-government offices / educational institutions / semi-bodies / commercial establishments residing under the area of Nagar Panchayat-Kelakheda and Shakitgarh, may vote for the workers / artisans / laborers and those working in shops. 2022 (Thursday) is declared a local holiday

Publish Date : 18/05/2022

रूद्रपुर 18 मई, 2022-जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बताया नगर पंचायत- केलाखेड़ा एवं शक्कितगढ़ के क्षेत्रार्न्तगत निवास करने वाले समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों एवं दुकानों में कार्यरत् को मतदान हेतु दिनांक-19 मई 2022 (गुरूवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

– – – – – – – –
2-मा0 उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग श्री मजहर नईम नवाब एवं सरदार इकबाल सिंह का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री नईम नवाब दिनांक-21 मई 2022 को प्रातः10ः00 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर हल्द्वानी से एवं श्री सरदार इकबाल सिंह सितारगंज से रूद्रपुर पहुंचकर 10ः55 बजे विकास भवन के शहीद उधमसिंह भवन सभागार में आयोजित जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम/समीक्षा बैठक मंे प्रतिभाग कर प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 12ः00 बजे तक जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंखयकों हेतु चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम के अर्न्तगत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने के साथ-साथ समस्याओं के निराकरण/समाधान एवं भेंट वार्ता करेंगें। तत्पश्चात श्री मजहर नईम जी व श्री इकबाल सिंह जी का अपराह्न 1ः00 बजे से 2ः00 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तदोपरान्त् श्री नईम जी 2ः05 बजे रूद्रपुर से हल्द्वानी के लिए व श्री इकबाल सिंह जी सितारगंज के लिए प्रस्थान करेंगें।

———————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com