Dabur India Ltd Plant HR head Avnesh Yadav handed over five thousand face masks to District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru after reaching the Collectorate keeping in view the Covid-19 infection
Publish Date : 04/09/2021

रूद्रपुर 04 सितम्बर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को डाबर इण्डिया लि0 के प्लांट एचआर हेड अवनेश यादव ने कलक्टेªट पहंुचकर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये पांच हजार फेस मास्क सौपे। जिलाधिकारी ने कम्पनी के प्लांट आईआर हेड व डाबर इण्डिया लि0 का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु सहयोग मिलेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को उक्त सामाग्री आवश्कतानुसार उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग श्री मुकेश कुमार , मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, सीनियर एसोसिएट मनेजर डाबर इण्डिया लि0 आदित्य शुक्ला, अकुंश राणा आदि मौजूद थे।
——————————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com