Chandra Singh Mohan, HR Head of Webco Foundation Industries, reached the Collectorate and provided the material to District Magistrate Smt. Ranjana Rajguru keeping in view the Covid-19 transition
Publish Date : 25/08/2021

रूद्रपुर 25 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को वेबको फाउण्डेशन इण्डस्ट्रीज के एचआर हेड चन्द्र सिंह मोहन ने कलक्टेªट पहंुचकर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 15 आॅक्सीजन सिलेण्डर, 300 फ्लोमीटर, 500 फेस मास्क एवं 200 फेस मास्क बच्चो के उपयोग हेतु, 100 आॅक्सीमीटर, 500 बैडशीट, 200 तकिया कवर के साथ, 500 हैण्ड सैनेटाईजर, 500 हैण्डवाॅश, 10 एम्बु बैग सौपे। जिलाधिकारी ने कम्पनी के हेड आईआर व प्लांट हेड का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को उक्त सामाग्री आवश्कतानुसार उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सक डाॅ0 आरएस सामन्त, भास्कर जोशी, प्रदीप तिवारी, शोभित कुमार आदि मौजूद थे।
——————————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com