Close

As per the instructions of Honorable Uttarakhand State Legal Services Authority, High Court Nainital, Help Desk has been set up in District Legal Services Authority Udham Singh Nagar Gate Covid Care Centers / Hospitals to help the general public and patients’ families

Publish Date : 22/04/2021

रूद्रपुर 20 अपै्रल,2021- माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर द्वार कोविड केयर सेन्टरों/चिकित्सालयों में आम जनता व मरीजो के परिजनों को सहायता करने के लिए हैल्प डैस्क स्थापित किये गये है। जानकरी देते हुए सचिव (सि0डि0)/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में स्थापित कोविड केयर सेन्टर/चिकित्सालयों 30 अपै्रल,2021 तक प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक पीएलवी अपनी सेवाएं देगंे।
उन्होने बताया कि कोविड केयर सेन्टर कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय रूद्रपुर में पीएलवी पिंकी तिवारी (94105-13742) प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक तथा खष्टी रावत (99171-51401) दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगंे। उन्होने बताया कि सूरजमल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज किच्छा में शिखा त्रिपाठ (86303-65377) प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक तथा बाॅके लाल (75005-89272) दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक होटल जिंजर रूद्रपुर में शालनी गुप्ता (63951-39545) प्रातः 08ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक तथा कंचन सक्सेना (85349-88190) दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 08 तक होटल आनन्द कैसर काशीपुर में गीता चन्द्रा (98374-78081) प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक व रणधीर सिंह सैनी (99278-31433) दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक, होटल हेवन काशीपुर में हेमा कुमारी (75007-23888) प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक, नागरिक चिकित्सालय खटीमा में विमल कुमार (98375-26568) प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक व आरबी सिंह राना (63973-98245) दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक हैल्प डैस्क में लोगों की सहायता हेतु उपलब्ध रहेगें।
उन्होने बताया कि पराविधिक कार्यकर्तागण चिकित्सा विभाग के सहयोग से सरकार द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये कार्य करेगें। उन्होने बताया कि पराविधिक कार्यकर्तागण आमजन को आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुये आम जनता व मरीजों के परिजनों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने आम जनता से अनुरोध किया है कि अगर किसी को उपरोक्त कोविड केयर सेन्टर/चिकित्सालय से सम्बन्धित कोई जानकारी लेनी हो तो वे उक्त कोविड केयर सेन्टरों में स्थापित हैल्प डैस्क में नियुक्त पराविधिक कार्यकर्तागण से सम्पर्क कर सकते है।
————————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com