Close

According to the commission’s standards of ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs allotted by the Commission for the upcoming General Assembly Election-2022, the work of FLC will be started simultaneously in all the districts of the state from September 20, 2021

Publish Date : 18/09/2021
dc

रूद्रपुर 17 सितम्बर,2021- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज वीडियों काॅन्फे्रन्सिंग के माध्यम से आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 हेतु आयोग से आवंटित ECIL Mack M-3 EVMs & VVPATs  की आयोग के मानकों के अनुसार  FLC    का कार्य दिनांक 20 सितम्बर, 2021 से राज्य के सभी जनपदों में एक साथ प्रारम्भ किया जायेगा। जिसे विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पादन किया जायेगा।  FLC   का कार्य FLC     की देख रेख में किया जायेगा। आयोग द्वारा बताया गया कि  FLC     हाॅल में इवीएम व वीवीपैट जांच के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानको के अनुसार समुचित व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, अपर जिलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, आईएफएलसी के नोडल अधिकारी अनिल गुप्ता, सहायक नोडल अधिकारी जेपी टम्टा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी
—————————–

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar