Close

A meeting will be held to review paddy purchase

Publish Date : 11/09/2019

रूद्रपुर 11 सितम्बर- जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बताया सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में दिनांक-13 सितम्बर 2019 को प्रातः 11ः00 बजे ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में धान-खरीद की समीक्षा किये जाने हेतु एक बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890