Close

Horticulture

  • H1
  • H2
  • h6
  • h5
  • h4
  • h3

 

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखण्ड़ जनपदः- ऊधमसिंहनगर।

विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में कृषकों/उद्यमियों आदि को विभिन्न औद्यानिक गतिविधियों हेतु प्रदान की जाने वाली राज सहायता का विवरण।

राज्य सैक्टर की योजनायें

क्र0 सं0 योजना का नाम उद्देश्य देय राजसहायता अधिकतमसीमा प्रति लाभार्थी (रूपये/संख्या/है0 में)
1 मधुमक्खी पालन 1. फलों के उत्पादन बढाने के लिए परपरागण एवं शहद उत्पादन हेतु 1 है0 क्षे0 में 4 मौन बक्सों को रखा जाना रू0 350 प्रति बाॅक्स अधिकतम 4 बाॅक्स
2.मौन बाॅक्स मौन कालोनियांे का वितरण 50 प्रतिशत या अधिकतम रू0 800 प्रति माॅन बाॅक्स 10 बाॅक्स प्रति लाभार्थी
3. मौन पालन का 07 दिवसीय प्रशिक्षण शत् प्रतिशत रू0 1050 प्रति लाभार्थी
2 मशरूम उत्पादन एवं विपणन की येाजना 1. मशरूम उत्पादकों को पाश्चुराईज्ड कम्पोस्ट उपलब्ध कराना 50 प्रतिशत 50 कु0 प्रति लाभार्थी
2. स्पाॅन (बीज) वितरण। 50 प्रतिशत 25 किलो/लाभार्थी
3. 07 दिवसीय प्रशिक्षण। निःशुल्क रू0 1050 प्रति लाभार्थी
3 फसल बीमा योजना (मौसम आधारित) औद्यानिक फसलों, आम, लीची, आलू, मटर, टमाटर का मौसम आधारित फसल बीमा कराना प्रीमियम का 50 प्रतिशत निधारित प्रीमियम का 5 प्रतिशत
4 मुख्यमंत्री संरक्षित उद्यान विकास योजना पाॅलीहाउस के अन्दर सब्जी एवं पुष्पों का उत्पादन करना 80 प्रतिशत (50ः केन्द्रांश $ 30ः राज्यांश) 500 वर्गमीटर (रा0स0दर रू0 365.70/वर्गमी0)
5 बगानों की जीर्णोद्वार की योजना पुराने एवं अनुत्पादक बागानों का जीर्णोद्वार कर उत्पादन वृद्धि करना भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान तक ही राज सहायता 2.0 है0
6 बोरवैल स्थापना की योजना बोरवैल स्थापना हेतु सहायता (रू0 90000.00/ केन्द्रांश $ रू0 10000.00/राज्यांश प्रति इकाई) रू0 1.00 लाख प्रति इकाई 1 इकाई
7 पाॅलीहाउस के पालीथीन बदलाव की योजना कृषको के पाॅच वर्ष से अधिक पुराने पाॅलीहाउस की जीर्ण-शीर्ण पालीथीन बदलने हेत सहायता पाॅलीथीन लागत रू0 50/ वर्गमीटर का 75 प्रतिशत अधिकतम 4 हजार वर्गमीटर
8 पौधरोपण की योजना सरकारी आवासों, कार्यालयों, स्कूलों, कृषकों आदि को निःशुल्क फल पौध वितरण शत् प्रतिशत अधिकतम 5 पौधे प्रति लाभार्थी
9 मशाला की खेती की योजना अदरक, हल्दी, लहसुन, मिर्च आदि की खेती को बढावा देना भारत सरकार द्वारा प्रदत्त अनुदान तक ही राज सहायता अधिकतम 2 है0
10 वर्मी कम्पोस्ट की योजना जैविक खेती को बढावा देने हेतु वर्मी कम्पोस्ट यूनिट निर्माण हेतु सहायता रू0 33300 प्रति इकाई की लागत का 75 प्रतिशत 1 इकाई प्रति लाभार्थी
11 बै-मौसमी सब्जी उत्पादन बै-मौसमी सब्जी उत्पादन को बढावा देने हेतु राज सहायता रू0 50000 प्रति है0 का 75 प्रतिशत 1.00 है0
12 पौधशालाओं की स्थापना 0.2 है0 से 1.0 है0 तक नयी फल पौधशालाओं की स्थापना 15 लाख प्रति है0 का 50 प्रतिशत 1.00 है0

जिला सैक्टर योजनायेंः-

क्र0 सं0 योजना का नाम उद्देश्य देय राजसहायता अधिकतमसीमा प्रति लाभार्थी (रूपये/संख्या/है0 में)
1 उन्नत किस्म की रोपण सामाग्री का उत्पादन/पौधालय विकास 1. फल पौध, सब्जी/आलू बीज के परिवहन पर राजसहायता शत प्रतिशत
2. नये उद्यानों की स्थापना हेतु पौध एवं निवेश वितरण 50 प्रतिशत रू0 30 हजार प्रति है0
3. पौध सुरक्षा हेतु कीट/व्याधिनाशक एवं कुरमुला कीट नियंत्रण हेतु रसायनों का वितरण 60 प्रतिशत रू0 5 हजार प्रति है0 तक
4. औद्यानिक औजार वितरण 50 प्रतिशत रू0 1200 प्रति औजार
5. फल पट्टी विकास 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रू0 20000 प्रति है0 0.1 है0 से 2 है0 तक प्रति बागान
6. पाॅलीहाउस निर्माण(महिला समूह हेतु) जिला योजनान्तर्गत प्रदत्त अनुदान
7. मशरूम उत्पादन हेतु पाश्चुराईज्ड कम्पोस्ट पर राज सहायता  जिला योजनान्तर्गत प्रदत्त अनुदान
2 फल सब्जियों को सुखाकर प्रसंस्करण की योजना फल व सब्जियों का प्रसंस्करण लाभ-हानि रहित सविर्स चार्ज रू0 15 प्रति किग्रा0
फल व सब्जियों का प्रसंस्करण हेतु विभागीय फल संरक्षण केन्द्रों द्वारा 07 दिवसीय प्रशिक्षण शत प्रतिशत रू0 1050 प्रति प्रशिक्षणार्थी
3 प्रदेश के अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षे़त्रों में औद्यानिक विकास उद्यान विकास-व्यक्तिगत उद्यानों की स्थापना हेतु पौध व निवेश विवरण 50 प्रतिशत प्रति लाभार्थी 0.2 है0 से 2 है0 तक अधिकतम रू0 30000 प्रति है0
आलू विकास/उत्पादन हेतु बीज व निवेश वितरण 50 प्रतिशत अधिकतम 25 हजार प्रति है0

केन्द्रीय योजनायेः- बागवानी मिशन

क्र0 सं0 योजना का नाम उद्देश्य देय राजसहायता अधिकतमसीमा प्रति लाभार्थी (रूपये/संख्या/है0 में)
1. पौधशाला की स्थापना छोटी पौधशाला (01 है0 क्षेत्रफल) की स्थापना जिनका उत्पादन 25000 पौध प्रति है0 प्रतिवर्ष होगा राजकीय हेतु 100 प्रतिशत एवं व्यक्तिगत हेतु 50 प्रतिशत रू0 15 लाख
2. नये उद्यानों की स्थापना
फल क्षेत्रफल विस्तार नये उद्यानों की स्थापना कर, उत्पादन में वृद्धि करना

सामान्य-1. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सहित
2. सूक्ष्म ंिसचाई प्रणाली रहित।
सघन- 1. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली सहित
2. सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली रहित

कुल लागत का 50 प्रतिशत रा0स0 3 वर्षों में 60ः20ः20

1. रू0 50000 प्रति है0
2. रू0 30000 प्रति है0
1. रू0 75000 प्रति है0
2. रू0 50000 प्रति है0

4 है0
सब्जी क्षेत्रफल विस्तार सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु संकर प्रजाति के बीज देकर क्षेत्रफल विस्तार कराना 50 प्रतिशत अथवा रू0 25000 प्रति है0 2 है0
मसाला क्षेत्रफल विस्तार मसाला उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु बीज एवं कन्द उपलब्ध कराकर क्षेत्रफल विस्तार कराना 50 प्रतिशत अथवा रू0 15000 प्रति है0 4 है0
 पुष्प क्षेत्र विस्तार पुष्प रोपण सामाग्री उपलब्ध कराना

1. खुले पुष्प
2. डंडीयूक्त पुष्प
3. बल्बयुक्त पुष्प

(कुल लागत का 50 प्रतिशत रा0स0)

1. रू0 20000 प्रति है0
2. रू0 50000 प्रति है0
3. रू0 75000 प्रति है0

2 है0
मशरूम उत्पादन 1. मशरूम उत्पादन इकाई की स्थापना कुल लागत रू0 20.00 लाख प्रति इकाई का 40 प्रतिशत 1 इकाई
3 पुराने उद्यानो का जीर्णोंद्धार पुराने उद्यानो का जीर्णोंद्धार उत्पादन में वृद्धि करना 50 प्रतिशत या रू0 20000 प्रति है 0 2 है0
4 जल प्रबन्धन व्यवस्था-ट्यूबवेल स्थापना सिंचाई सुविधाओं के विकास हेतु कृषकों को नये ट्यूबवेल की स्थापना हेतु रा0स0 प्रदान करना 50 प्रतिशत अथवा रू0 90000 प्रति इकाई 1 इकाई
5अ संरक्षित खेती ग्रीन हाउस निर्माण संरक्षित वातावरण में सब्जी एवं पुष्पों की बागवानी को प्रोत्साहित करने हेतु रा0स0 प्रदान करना कुल लागत का 50 प्रतिशत 4 हजार वर्ग मी0
प्लास्टिक मल्विंग नमी को रोकने एवं प्रकाश संश्लेषण को बढ़ावा देने हेतु जमीन को प्लास्टिक सीट से ढकना 36800 प्रति है0 का 50 प्रतिशत 2 है0
संरक्षण खेती के लिये रोपण सामाग्री की व्यवस्था सब्जी पौध
पुष्प (अर्किड, एन्थोरियम)
पुष्प (कारनेशन, जरबेरा)
पुष्प (गुलाब)
रू0 140 प्रति वर्ग मी0 का 50 प्रतिशत
रू0 700 प्रति वर्ग मी0 का 50 प्रतिशत
रू0 610 वर्ग मी0 का 50 प्रतिशत
रू0 426 वर्ग मी0 का 50 प्रतिशत
4000 वर्ग मी0
6 मौनपालन फलों के उत्पादन बढ़ाने के लिये परपरागण एवं शहद उत्पादन हेतु मौनवंश पर रा0स0 प्रदान करना कुल लागत का 40 प्रतिशत या अधिकतम रू0 800 प्रति मौनवंश 50 मौनवंश
7 7 औद्यानिकी में यन्त्रीकरण पाॅवर ट्रिलर 6 एच0पी0 तक

पाॅवर ट्रिलर 8 एच0पी0 ऊपर

ट्रेक्टर अप टू 20 एच0पी0

स्वचालित यंत्र

लघु सीमान्त अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति महिला 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 हजार

लघु सीमान्त अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति महिला 50 प्रतिशत या अधिकतम 75 हजार

लघु सीमान्त अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति महिला 35 प्रतिशत या अधिकतम

एक लाख लघु सीमान्त अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति महिला 50 प्रतिशत या अधिकतम 1.25 लाख

सामान्य 40 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार

 

 

सामान्य 40 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार

 

सामान्य 40 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार

 

सामान्य 40 प्रतिशत अधिकतम 40 हजार

8
मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण नवीनतम तकनीकी ज्ञान हेतु कृषक/महिलाओं का राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के अन्दर-1000/ दिन/ प्रशिक्षणार्थी (यात्रा देयक सहित) राज्य के बाहर – प्रस्ताव के अनुसार  
भ्रमण नवीनतम तकनीकी ज्ञान हेतु कृषक/महिलाओं का राज्य के बाहर भ्रमण कार्यक्रम प्रस्ताव के अनुसार  
9 तुडाई उपरान्त प्रबंधन हेतु पैक हाउस निर्माण (9 मी0 ग 6 मी0) 50 प्रतिशत/2.00लाख/इकाई 1 इकाई

केन्द्रीय योजना-2 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत च्मत क्तवच डवतम ब्तवच योजना

क्र0 सं0 योजना का नाम उद्देश्य देय राजसहायता अधिकतमसीमा प्रति लाभार्थी (रूपये/संख्या/है0 में)
1




 

क्षेत्र विस्तार

टपक (ड्रिप) सिंचाई
माइक्रो स्प्रिंकलर
मिनी स्प्रिंकलर
पोर्टेबल स्प्रिंकलर
रेनगन

पौधो की आवश्यकतानुसार जल एवं खाद का वितरण उनकी जड़ों तक पहुचाते हुए कम समय में अधिकतम क्षेत्र की सिंचाई खरपतवार नियंत्रण एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन एवं पैदावार में वृद्धि करना। देय राज सहायता का प्रतिशत देय राज सहायता का प्रतिशत

सामान्य
45
45
45
45
45
लघु/सीमान्त
55
55
55
55
55
25 प्रतिशत टाॅप के रूप
5 हेक्टेयर
5 हेक्टेयर
5 हेक्टेयर
5 हेक्टेयर
5 हेक्टेयर

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करेंः-
1. सम्बधित प्रभारी, उद्यान सचल दल केन्द्र, जनपद उधमसिंहनगर।
2. मुख्य उद्यान अधिकारी, ऊधम सिंह नगर, 05944-250447
3. संयुक्त निदेशक, उद्यान, कुमाऊँ मण्डल , नैनीताल स्थित भवाली फोनः- 05942-221288
4. निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तराखण्ड उद्यान भवन चैबटिया, रानीखेत फोनः- 05966-220260
5. निदेशक, बागवानी मिशन, राजकीय उद्यान, सर्किट हाउस, देहरादून फोनः- 0135-2759796