Close

Voter awareness day program organized

Publish Date : 25/01/2020
IMG_7152v

रूद्रपुर 25 जनवरी- जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपदभर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जनपद में मुख्य कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र मे हम सबकी अहम जिम्मेदारी है सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। उन्होने कहा मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली मे अपना दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सके। जिलाधिकारी ने कहा जनपद के बच्चो मे बहुत टेलेंट है इसे निखारने की आवश्यकता है। उन्होने कहा सभी सरकारी विद्यालयो को आधुनिक बनाने की मुहिम चलाई जा रही है ताकि आने वाले वर्षो मे सरकारी विद्यालयों मे और अधिक गुणवत्ता आ सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये। उन्होने कहा हमारे महापुरूषो द्वारा जिस समाज की कल्पना की गई थी, उसके चयन के लिए मताधिकार से अच्छे नेताओ का चयन करे। अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान ने भी अपने सम्बोधन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। उन्होने कहा अधिक मतदान से अच्छे जन प्रतिनिधि की सम्भावना बढ जाती है। इस अवसर पर छात्र- छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की झलक दिखायी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अच्छे नागरीक का चुनाव करके देश के विकास में एक अच्छी पहचान मिल सकें का भी व्याख्यान किया गया। क्रीडा विभाग द्वारा बालक/बालिकाओं के क्रास कंट्री रेस का भी  आयोजन किया गया तथा विजेताओ को सम्मानित किया गया। समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं का भी अभिनन्दन किया गया व उन्हें फोटो पहचान पत्र भी दिये गये। इसके अलावा जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयो भी मतदाता जागरूकता की भी शपथ सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा दिलायी गयी। कार्यक्रम स्थल पर बीएलओ द्वारा नये वोटरो को जोडने का भी कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर शर्मा द्वारा किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण मे भी कर्मचारियो को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश आर्या, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, ओसी एनएस नबियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट््ट, एमएनए जयभारत सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद््दकी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur