Close

Vigilance awareness program

Publish Date : 01/11/2019
IMG-20191101a

रूद्रपुर 01 नवम्बर- नये भारत के निर्माण के लिए भ्रष्टाचार का उन्मूलन पहली प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार देश के आर्थिक तंत्र को दीमक की तरह खोखला करता है। इससे बचने के लिए जन चेतना, सतर्कता एवं जनमानस की भागीदारी की आवश्कता है। यह बात ओरिएंटल बैंक की उधमसिंह नगर शाखा के शाखा प्रबन्धक एसडी आर्या ने आदित्य नाथ झां राजकीय इन्टर कालेज मे आयोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम मे छात्रो को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा पारदर्शिता बढाने व भ्रष्टाचार उन्मूलन मे टेक्नालाजी की भी अहम भूमिका है। डिजीटल ट्रांजेक्शन, बैंक खातो को आधार से जोडने, आॅनलाईन सिस्टम लागू करने से सरकारी अनुदान, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी, मनरेगा मजदूरी व आयकर आदि से सम्बन्धित घपलो मे बहुत कमी आई है। उन्होने बताया केन्द्रीय सतर्कता आयोग, भारत सरकार के निर्देशन मे ओरियन्टल बैंक आॅफ कामर्स द्वारा 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक विभिन्न ग्राम सभाओ व विद्यालयो मे जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
कार्यक्रम मे एएलडीएम मनोज कुमार, प्रधानाचार्य केके शर्मा, ओरिएंटल बैंक के प्रभजोत सिंह, शैलेष कुमार पटवाल व छात्रो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur