Close

Uttarakhand Seeds and Terai Development Corporation sub-committee meeting was held under the chairmanship of District Magistrate/Managing Director Udairaj Singh

Publish Date : 06/03/2024

रूद्रपुर 02 मार्च, 2024- उत्तराखण्ड सीड्स एवं तराई विकास निगम द्वारा खरीफ-2024 में विक्रय हेतु उपलब्ध विभिन्न फसल प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की राज्य में फुटकर बिक्री दर निर्धारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/प्रबन्ध निदेशक उदयराज सिंह की अध्यक्षता में उप समिति की बैठक हुई।
बैठक में फसल प्रजातियों के प्रमाणिक बीजों की दर निर्धारण हेतु विचार-विमर्श कर दरों का निर्धारण किया गया, अब खरीफ 2024 में टीडीसी द्वारा राज्य में धान, उर्द, सोयाबीन, काला भट्ट, मूंग, गहत, मंडुआ, मादिरा, रामदाना बीज समिति द्वारा निर्धारित दरों पर बिक्रय किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार मिलेट को बढ़ावा दे रही है इसलिए पर्वतीय फसलें मोटा अनाज को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किये जाये।
समिति द्वारा प्रदेश में बिक्रय हेतु धान बीज मोटा प्रजाति 4880 रू0 प्रति कुन्तल, इसी प्रकार धान बीज मध्यम महिन प्रजातियां रू0-4935, धान बीज पीवी 1509 रू0 6760, धान बीज पीवी-1637 रू0-7680, धान बीज पर्वतीय प्रजातियां रू0 5455, उर्द बीज समस्त प्रजातियां रू0 15185, सोयाबीन रू0 9972, काला भट्ट बीएलएस-65 रू0 10303, मूंग बीज रू0 15342 प्रति कुन्तल व गहत बीज समस्त प्रजातियां 29205 रू0, मादिरा बीज रू0 8035, मंडुआ बीज रू0 7585 व रामदाना बीज समस्त प्रजातियां रू0 20735 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया।
बैठक में मुख्य प्रबन्धक फर्म पंतनगर विश्व विद्यालय डा0 जयंत सिंह, कृषि निदेशक किच्छा अंकुर पपनेजा, कृषि निदेशक बिलासपुर क्षेत्र हरभजन सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अजय कुमार वर्मा, बिपणन अधिकारी दिगम्बर प्रसाद, जीसी तिवारी, पीके सिंह आदि उपस्थित थे।

————————-

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar