Close

Under the pilot phase of the proprietary scheme “Meri Sampatti Mera Haq”, digital card was launched by the Prime Minister Shri Narendra Modi to distribute property cards to one lakh people in 763 Villages of 6 states of the country

Publish Date : 14/10/2020
IMG_7035v

रूद्रपुर 11 अक्टूबर,2020- स्वामित्व योजना मेरी सम्पत्ति मेरा हक के पायलट फेज के तहत देश के 06 राज्यों 763 गांवो के एक लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड का वितरण डिजिटल शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान एक लाख ग्रामीणों को प्राॅपर्टी कार्ड वितरण किये गये जिसमे उत्तराखण्ड के 50 गांवो के 6800 लोग शामिल है। इस अवसर पर जनपद उधमसिंह नगर को इस स्वामित्व योजना के तहत शामिल किया गया। आज प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जनपद के तहसील गदरपुर के ग्राम कुल्हा में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्राधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल स्वामित्व योजना के प्रथम चरण का शुभारम्भ किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामित्व योजना के तहत लोगों को अपने सम्पत्ति का मालिकाना हक प्राप्त होगा। उन्होने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के लाभार्थियों के साथ संवाद करते हुये स्वामित्व योजना से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुये लाभार्थियों को बधाई व शुभकामना दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना की पूरी परिक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न हुयी इसमे किसी प्रकार का कोई विवाद नही हुआ है। लाभार्थियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री को बताया गया कि सरकार द्वारा जो सम्पत्ति का अधिकार आज हमे दिया गया है वह एक सराहनीय कदम है। लाभार्थियों ने कहा कि जहां हम सम्पत्ति का मालिकाना हक मिलने से सुरक्षा महसूस कर रहे है वही हमारा जीवन स्तर भी सुधरेगा।
मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कानूनी दस्तावेज के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पत्ति के स्वामी बैंको से ऋण तथा अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त नही कर पाते थे वही इस सम्पत्ति के अधिकार से आम नागरिक अपनी सम्पत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुये उन्हे वित्तीय स्थिरता प्रदान करने मे सहायक होगा और वही अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते है। उन्होने कहा कि योजना के तहत लोगों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही वह अपने संसाधनों से अपने जीवन स्तर उठा सकते है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृति सौन्दर्य का प्रतीक है। उन्होने होम स्टे योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने व होम स्टे से सम्बन्धित बेवसाइड बनाये ताकि यात्रियों/पर्यटकों को हर तरह की जानकारी उपलब्ध हो सकें। मा0 प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत किसी से भेद-भाव नही होगा वल्कि पूरे गांव का एक साथ विकास होगा। उन्होने कहा कि स्वामित्व अधिकार मिलने से अब आप अपने बच्चों को कह सकते है कि यह हमारी प्राॅपर्टी है।  उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सभी अपना विशेष ध्यान रखे व मास्क, दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें।
प्रदेश के (कैबिनेट मंत्री) पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने मा0 प्रधानमंत्री का आभार जताते हुये कहा कि जो योजना सालों से नही हो पा रही थी उस योजना को मा0 प्रधानमंत्री ने धरातल पर उतारा जिसके लिये पूरा प्रदेश आभारी है। उन्होने कहा कि जहां स्वामित्व का पूर्ण अधिकार देकर प्रधानमंत्री ने उत्साह, विश्वास व आत्म निर्भर बनाने का काम किया है। उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ पात्र प्रत्येक व्यक्ति को मिले इस तरह से हमे कार्य करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि जिन्हे इस योजना का लाभ नही मिला है वे निराश न हो उन्हे भी शीघ्र इस योजना से जोडा जायेगा।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने इस अवसर पर बताया कि स्वामित्व योजना के तहत पूरे जनपद में यह योजना चल रही है। आज प्रथम चरण में जनपद तीन तहसील (गदरपुर, रूद्रपुर व किच्छा) के 40 राजस्व ग्रामों के 6598 लाभार्थियों को इस योजना के तहत स्वामित्व योजना का प्राॅपर्टी कार्ड वितरण किये गये। उन्होने कहा कि जनपद में लगभग 50 हजार किसान है जिन्हे चरण वार इस योजना का लाभ दिया जायेगा।  उन्होने कहा कि इस योजना के आधार पर किसान अपनी प्राॅपर्टी के आधार पर बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार कर सकता है साथ ही उन्हे अपनी प्राॅपर्टी का भी अधिकार मिल जायेगा। उन्होने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अध्यक्षा नगर पंचायत सीमा सरकार, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह कोरंगा सहित लाभार्थी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थी।
———

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar