Close

Under the direction of District Magistrate/District Election Officer Udayraj Singh, under the chairmanship of Additional District Magistrate/Deputy District Election Officer Ashok Kumar Joshi, a meeting was held in the Additional District Magistrate’s office to determine the rates of material to be used for publicity along with representatives of political parties.

Publish Date : 06/03/2024

रूद्रपुर 04 मार्च, 2024- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रचार-प्रसार हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली सामाग्री दरों के निर्धारण हेतु अपर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी का निर्वाचन व्यय आयोग द्वारा 95 लाख निर्धारित किया गया है। प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा अपना व्यय रजिस्टर बनाया जायेगा साथ ही नामांकन से पूर्व प्रत्याशी को नया बैंक खाता खोलना होगा। प्रत्याशी द्वारा सभी प्रचार माध्यमों से किये जाने वाले व्यय को निर्धारित सामाग्री व्यय दरों के अनुसार ही लेखा में अंकन करना होगा। उन्होने बताया कि इन्ही निर्धारित दरों के आधार पर व्यय लेखा टीम द्वारा भी व्यय अंकन किया जायेगा। उन्होने बताया प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन के दौरान तीन वार व्यय प्रेक्षक के समक्ष अनिवार्य रूप से लेखा रजिस्टर परीक्षण कराना अनिवार्य होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो को यह भी बताया कि निर्वाचन के दौरान दस हजार तक ही कैश के रूप खर्च किया जा सकेगा व दस हजार से अधिक का व्यय चैक या ऑनलाईन द्वारा किया जायेगा साथ ही फर्म या व्यक्ति से भी दस हजार से ज्यादा कैश लिया भी नही जा सकेगा। उन्होने कहा कि प्रिंटिगं प्रेस में प्रचार सामाग्री छापने हेतु प्रत्याशी अथवा उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि द्वारा लिखित आर्डर अनिवार्य रूप से प्रिंटिगं प्रेस देना होगा।
उन्होने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा छपवाये जाने वाले प्रचार-प्रसार सामाग्री के मुख पर प्रिटिंग लाइन के साथ ही प्रचार सामाग्री की संख्या अवश्य लिखी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रचार-प्रचार वाहनों व रैलियों की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य होगी। उन्होने कहा कि प्रचार सामाग्री का परिवहन करने हेतु सभी प्रकार की स्वीकृति भी अनिवार्य होगी।
बैठक में नोडल व्यय/मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, उप निदेशक खनन अमित गौरव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, सहायक अभियन्ता लोनिवि सहित सांसद प्रतिनिधि भाजपा योगेश वर्मा, जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला कार्यालय मंत्री गजेन्द्र प्रजापति, महामंत्री महानगर कांग्रेस सुनील आर्या, लोकसभा प्रभारी बीएसपी चन्द्रकेश्वर राव आदि उपस्थित थे।
——————————–

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar