Under the direction of District Election Officer Mr. Udayraj Singh and Chief Development Officer (Nodal Officer Sweep) Mr. Manish Kumar, a rally for voter awareness was organized by the students of Pantnagar University
रूद्रपुर, 10,अप्रैल/सू.वि.- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उदयराज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) श्री मनीष कुमार के निर्देशन में पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली आयोजित की गई। स्वीप टीम के द्वारा छात्र तथा प्रोफेसर हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा सभी को वोटर हेल्पलाइन नं. 1950 व वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी दी गई।
छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर सहायक डी0एस0डब्ल्यू0ओ0(पंतनगर वि.वि.) डॉ. सोनिका चौहान, स्वीप टीम से जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , पारस, पिंकेश, विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर तथा छात्र उपस्थित थे।
_________________
Distt Information Office