Close

Under the chairmanship of District Collector Smt. Ranjana Rajguru, on December 29, in the late evening conference hall, a meeting of district level task force was held and gave necessary guidelines for the preparation and successful operation of future Covid-19 vaccination programs.

Publish Date : 01/01/2021

रूद्रपुर 30 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कल 29 दिसम्बर को देर सांय कलक्टेªट सभागार में भविष्य में प्राप्त होने वाली कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रमो की तैयारियों एवं सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन स्थान का चयन सही प्रकार से किया जाये जहां पर तीन कमरो की उपलब्धता हो साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु समस्त दिशा निर्देश जैसे कि सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क, हाथ धोने की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट एकत्रित एवं निस्तारण करने हेतु उचित व्यवस्था हो।
उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि फ्रटलाॅइन वर्कर को भी वैक्सीन लगायी जानी है जिसके लिये समस्त विभाग के अधिकारियो/कर्मचारियो का डाटा लेते हुये दो दिन के भीतर मुख्यालय पे्रषित करना सुनिश्चित करे जिसके लिये गूगल स्पे्रड सीट के माध्यम से अतिशीघ्र डाटा लिये जाने हेतु आईसीडीएस तथा डीएसटीओ का सहयोग लेकर कार्य किया जाय। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश किय कि वैक्सीननेशन के कार्यो हेतु विभागवार प्रभारी अधिकारी नामित करें जिससे वैक्सीनेशन के कार्यो को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सकें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि आगामी बैठक में ब्लाक स्तर से एसडीएम व चिकित्सा अधीक्षकों आदि विभागों को भी आॅनलाइन मीटिंग से जोडा जाये ताकि ब्लांक स्तर पर वैक्सीनेशन के कार्यो की समीक्षा की जा सकें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यो हेतु जिन कार्मिकों, भारत विकास परिषद, एनसीसी व वालियन्टियर्स का सहयोग लिया जायेगा उन सभी को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण भी दिया जाये व भविष्य में होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिये प्रथम व द्वितीय चरण की तैयारी हेतु माइक्रो प्लान भी अभी से तैयार कर लिया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज केसी पंत,एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अवनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, आदि उपस्थित थे।
—————-

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com