Close

Under the “Beti Bachao-Beti Badhaon” scheme, District Collector Dr. Neeraj Kharwal was honored by Union Minister for Women and Child Development Smriti Irani

Publish Date : 09/09/2019

रूद्रपुर 06 सितम्बर,2019- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद को बालिकाओं को संरक्षण व सशक्त करने के लिये ’’बेटी बचाओ-बेटी बढाओं’’ योजना के अन्तर्गत विगत पांच वर्षो में लगातार सराहनीय कार्यो के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय मंत्री स्मृृति ईरानी द्वारा ’’बेटी बचाओं-बेटी बढाओं अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत में केवल पांच जनपदो को दिया गया है।
– – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890