To prevent infection of Corona-19 and to make people aware of infection, District Collector Ranjana Rajguru flagged off the awareness chariot today

रूद्रपुर-24 अगस्त-कोरोना-19 के संक्रमण की रोकथाम करने व लोगो को संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा आज जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा यह रथ जनपद मे सभी ब्लाक व तहसील स्तर पर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव व उसके लक्षणों की जानकारी देगा। उन्होने कहा किसी भी प्रकार की आफवाहों पर ध्यान न दे। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा सभी लोग सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोना, हाथो को सैनेटाइज करने की आदत जरूर डाले। उन्होने कहा सभी लोग इस लडाई मे जिला प्रशासन का साथ दे। उन्होने कहा किसी को थोडा भी संदेह होता है वह चिकित्सालय मे जाये साथ ही कंट्रोल रूम को सूचित करे, जिला प्रशासन आपके साथ है। भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करे।
कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, अनूप झां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –