Close

The birth anniversary of Rashtrapita Mahatma Gandhi and former Prime Minister of the country Late Lal Bahadur Shastri ji was celebrated devoutly throughout the district

Publish Date : 03/10/2019
IMG_4485v

रूद्रपुर 02 अक्टूबर- राश्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देष के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर षास्त्री जी की जयन्ती जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। सभी षासकीय/अर्द्धषासकीय संस्थानों, विद्यालयों में अन्तर्राश्ट्रीय अहिंसा दिवस व स्वच्छता ही सेवा की षपथ ली गई तथा गांधी जी व षास्त्री जी के चित्रों को अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये गये । वही विद्यालयों में देष भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही गांधी जी व षास्त्री जी के जीवनगाथाओं को याद किया गया।
जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने गांधी जी व षास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये व स्वच्छता ही सेवा व अन्तर्राश्ट्रीय अहिंसा दिवस की षपथ दिलाई गई। नव ज्येाति उत्थान कला मंच देवरिया किच्छा के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन की प्रस्तुति देकर जनता को भाव विभोर किया। उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने गांधी जी व षास्त्री जी के चित्रों का अनावरण के बाद माल्यार्पण एवं श्रद्ध़ासुमन अर्पित किये तथा इन दो महान देष भक्तों के कृत्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के देष के प्रति दिये गये योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विष्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। गांधी जी के नेतृत्व में स्वाधीनता आन्दोलन न केवल देष को राजनीतिक आजादी दिलाने का संघर्श था बल्कि सामाजिक व भावात्मक संघर्श भी था जिससे लोगों में वैचारिक चेतना जगाई। उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लालबहादुर षास्त्री का सदगी, सरलता, देष भक्ति तथा ईमानदारी से भरा जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा का श्रोत है। जिलाधिकारी ने कहा इनके बारे मे जितना कहा जाए वह कम है। उन्होने कहा समाज मे जो व्यक्ति सबसे पीछे खडा है हमे उसे आगे लाने हेतु कार्य करना होगा। उन्होने कहा हमे जो दायित्व दिये गये है उन दायित्वो का निर्वहन देष की प्रगति के लिए करे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा आजादी के मतवालो ने जो आजादी के बाद भारत की कल्पना की थी हमे उसे साकार करने मे अपना योगदान देना होगा। उन्होने कहा देष के निर्माण मे सामूहिक सहभागिता निभाते हुए अपने स्वार्थो की तिलांजलि देकर देष के लिए कार्य करे।
महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जीरो प्लास्टिक जोन बनाने हेतु कलेक्ट्रेट, विकास भवन व जनपद के सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतो मे विषेश सफाई अभियान चलाया गया।
अपर जिलाधिकारी जगदीष चन्द्र काण्डपाल ने कहा कि इन दो महान विभुूतियों के जीवन मूल्यों से सीख लेकर राश्ट्र के विकास में एवं देष की स्वच्छता के लिये आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि गांधी जी के लियंे स्वच्छता एक बहुत ही महत्वूपर्ण मुद््दा था वह साफ सफाई को अपने जीवन का अभिन्न अंग मानते थें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेष दुर्गापाल, तहसीलदार डा0 अमिता षर्मा सहित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890