Close

Review the works being carried out in the aspirational districts through the video conferencing by the Kumaun Commissioner Rajiv Rautela

Publish Date : 17/07/2019
IMG_20190716_160922v

रूद्रपुर 16 जुलाई-जनपद उधमसिंह नगर का भारत के 115 एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिलों में चयन किया गया है। प्रदेश में जनपद उधमसिंह नगर व हरिद्वार भी इन जनपदों में शामिल है। एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिलो मे किये जा रहे कार्यो की समीक्षा मण्डलायुक्त राजीव रौतेला द्वारा विडियो कांफ्रेस के माध्यम से की व अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, विद्युतीकरण आदि मे सुधार लाने हेतु जो पैरामीटर तय किये गये है, उन्ही के अनुसार कार्य करते हुए इन कार्यो मे प्रगति लाये। उन्होने कहा इस कार्य मे मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी व मुख्य कृषि अधिकारी का महत्वपूर्ण रोल है इनके द्वारा जो भी कार्य किये जा रहे है, उसकी पूरी जानकारी अधिकारियो को होनी चाहिए। उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा इसके अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। उन्होने कहा शिक्षा विभाग के अन्र्तगत जो कार्य किये जाने है, उन्हे युद्धस्तर पर किया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा शिक्षा के लिए और हम क्या बेहतर कर सकते है इसकी भी समय-समय पर समीक्षा की जाए। उन्होने कहा शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जो कार्य किये जा रहे है, उसकी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाए। उन्होने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कृषि के क्षेत्र मे जो कार्य किये जा रहे है, उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा निरक्षर लोगो को साक्षर बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर उसमे अमल किया जाए। मण्डलायुक्त ने अधि0 अभि0 जल संस्थान को निर्देश देते हुए कहा जिन वन क्षेत्रो मे हैंडपम्प लगाये जाने है, वहां तत्काल कार्य प्रारम्भ कर एक सप्ताह के अन्दर हैंडपम्प लगाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जो अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे है, उन्हे प्रोत्साहित किया जाए। जो अधिकारी ठीक कार्य नही कर रहे है उन पर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जनपद के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्याे की कार्य योेजना बनाई गई है, उसी कार्य योजना के अनुसार कार्य किये जा रहे है।
विडियो कांफ्रेस मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, संयुक्त निदेशक कृषि पीके सिंह, शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, अधि0 अभि0 जल संस्थान पीएन चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थें।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur