Close

Review of the works being carried out by Women Empowerment and Child Development Department in Vikas Bhavan auditorium by Secretary Women Empowerment and Child Development Smt. Saujanya today

Publish Date : 26/09/2019
IMG_4234IMG_4234

रूद्रपुर 26 सितम्बर-सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती सौजन्या द्वारा आज विकास भवन सभागार मे महिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की। उन्होने निर्देश देते हुए कहा पूर्व मे जो बजट दिया था उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराये ताकि अगली धनराशि अवमुक्त की जा सके। उन्होने कहा जिन सीडीपीओ द्वारा समय से उपयोगिता प्रमाण पत्र नही दिया जायेगा, उनको प्रतिकूल प्रविष्ठि दी जायेगी। उन्होने कहा विभाग द्वारा जो भी कार्य किये जाते है उनमे पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होने कहा हर कोई कार्य शासन द्वारा दी गई गाईड लाइन के अनुसार किया जाए। उन्होने कहा सभी सीडीपीओ अपने क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रो के आंगनबाडी कार्यकत्री का बैंक एकाउन्ट, बैंक का नाम व आईएफएससी कोड एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये ताकि भुगतान आदि की पूरी व्यवस्था आॅनलाईन की जा सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा जनपद मे 02 आंगनबाडी केन्द्रो का चयन किया जाए उन्हे माॅडल आंगनबाडी केन्द्रो के रूप मे विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा माॅडल आंगनबाडी केन्द्रो मे कीचन गार्डन बनाया जाए ताकि वहां के बच्चो खाने मे हरी सब्जियां मिल सके। उन्होने कहा आशा कार्यकत्री एवं एएनएम के माध्यम से बच्चो को आईएफए, मल्टीविटामिन, कैल्सियम, एल्बेन्डाजोल आदि निःशुल्क दिये जाए ताकि बच्चो का शरीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होने सीपीडीओ को पोषण अभियान के तहत प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, महिला सशक्ति केन्द्र, निर्भया प्रकोष्ठ एव वन स्टाप सेंटर की भी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र मे देने के निर्देश दिये। उन्होने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी सीडीपीओ, सुपरवाईजर निर्भया प्रकोष्ठ के सभी अधिकारी एनीमिया, डायरियां, स्वच्छता के बारे मे भी बच्चो को जागरूक करे। उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रो का समय-समय पर निरीक्षण व किये गये कार्यो की फोटोग्राफ्स भी व्हाट्स एप के माध्यम से उपलब्ध कराये। उन्होने कहा आंगनबाडी केन्द्रो मे पढने वाले बच्चो का हीमोग्लोबिन चेक करने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक मे हीमोमीटर उपलब्ध कराया जायेगा, प्रत्येक माह बच्चो का स्वास्थ परीक्षण कराया जाए साथ ही बच्चो का स्वास्थ परीक्षण कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सीडीपीओ, सीएमओ आपसी समन्वय स्थापित कर जिंक, ओआरएस आदि दवाईयां गर्भवती महिलाओ व बच्चो को समय से उपलब्ध कराये। उन्होने कहा क्षेत्र मे जो भी गर्भवती महिलाएं है उनका पंजीकरण आरसीएच पोर्टल पर अवश्य किया जाए इस कार्य मे हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा आंगनबाडी केन्द्रो मे बच्चो को अग्रेजी का सामान्य ज्ञान अवश्य दिया जाए। उन्होने कहा जो कार्य आपके द्वारा किये जाते है उसकी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होने कहा सखी वन स्टाप सेंटर हेतु जो प्रचार-प्रसार हेतु धनराशि भेजी जा रही है, उससे प्रचार-प्रसार करे।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा महिलाओ के लिए जो योजनाए है, उन्हे एकीकृत कर सिंगल विंडो सिस्टम की तर्ज पर कार्य करने के लिए कलेक्ट्रेट मे एक कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्रो को प्ले स्कूल के रूप मे विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा जो सीडीपीओ समय पर कार्य नही करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, डा0 श्वेता दीक्षित, जानकी कश्यप, संगीता, रमा रावत, गौरव पंत सहित सभी सीडीपीओ व सुपरवाईजर उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890