Close

Republic Day celebrations (January 26) will be celebrated enthusiastically across the district

Publish Date : 19/01/2021
IMG_0626v

रूद्रपुर 18 जनवरी,2021- गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) जनपदभर में धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा। 26 जनवरी को मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आज कलक्टेªट सभागार में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर व अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कार्यक्रमों को अतिंम रूप दिया गया। बैठक में तय किया गया कि 25 एवं 26 जनवरी की सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक षासकीय भवनों को दुधिया बल्बों से प्रकाषमान किया जायेगा। क्रीडा विभाग द्वारा 25 जनवरी को बाॅलीबाल व 26 जनवरी को दौड व लम्बी कूद का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। अस्पताल एवं कुश्ठ आश्रमों में मिश्ठान/फल वितरण किये जायेगे। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा 25 जनवरी को देष भक्ति पर आधारित गीतो का प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा 26 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने सभी अधिकारियो व कर्मचारियो को इस पर्व मे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देष दिये।
जिला मुख्यालय पर प्रातः 09.30 बजे जिलाधिकारी द्वारा राश्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी प्रकार सभी षासकीय/अषासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में भी प्रातः 09.30 बजे तिरंगा फहराया जायेगा। तदुपरान्त राश्ट्रगान के पष्चात्् भारतीय संबिधान में उल्लिखित षपथ दिलाई जायेगी। 26 जनवरी के भव्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगे। यहां पर मुख्य अतिथि द्वारा 11 बजे राश्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद संबिधान की षपथ दिलाई जायेगी तथा भव्य पुलिस परेड की सलामी ली जायेगी। परेड ग्राउण्ड में विकास से जुडे विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली झाकियो को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रमों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार व रात्य सरकार द्वारा निर्गत गाईड लाईन का अनुपालन किया जाये व कार्यक्रम स्थल पर थर्मल चैकिंग, सैनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था के साथ-साथ सोषल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये। अपर जिलाधिकारी ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में 31 जनवरी तक विषेश सफाई अभियान रोज चलाये।
बैठक में नरेष चन्द्र दुर्गापाल, प्रषिक्षु आईएएस जय किषन, मुख्य षिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला की्रडा अधिकारी रषिका सिद््दीकी, सहायक निदेषक रेषम हेम चन्द्र आर्या, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

—————–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com