Close

Review Meeting of Quality Education Project Mission Khusiyan Phase-2

Publish Date : 06/09/2019
IMG_3898v

रूद्रपुर 05 सितम्बर,2019- क्वालिटी ऐजुकेशन प्रोजेक्ट मिशन खुशी फेस-2 की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में जनपद के कम छात्र संख्या वाले विद्यालयो को नजदीकी अन्य विद्यालयो में विलय करने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियो व शिक्षक संघ के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा जिला प्रशासन के इस पहल का शिक्षक संघ भी साथ दे ताकि शिक्षा के स्तर को गुणवत्तायुक्त बनाया जा सकें। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियो के लिये है, उन्होने कहा यह प्लान बच्चों के अच्छे भविष्य के लिये है, हमे पहले बच्चों का हित देखना है, बच्चों का हित सर्वोपरी है। उन्होने शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो से कहा अपनी सोच बदले व बच्चों के हित में कार्य करे व विचार करें। उन्होने कहा बच्चो को देश का भविष्य माना जाता है उनके साथ शिक्षा के सम्बन्ध में किसी प्रकार का खिलवाड नही होने दिया जायेगा। उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियो एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियो को विद्यालयो का विलयकरण से सम्बन्धित डेटा शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करे ताकि शासन को समय से प्रस्तुत किया जा सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,शिक्षा अधिकारी रवि मेहता,डा0 गुंजन अमरोही के साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890