Close

Public Hearing Day 09 September 2019

Publish Date : 09/09/2019
IMG_3912IMG_3912

रूद्रपुर 09 सितम्बर,2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 72 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे अथवा की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा ग्राम प्रधान सूची संशोधन करने,आय प्रमाण पत्र बनाने, आर्थिक सहायता चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,भूमि पर अवैध कब्जा करने,नाला निर्माण,विद्युत कनेक्शन आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में जय उपाध्याय वी0 एच0 डब्ल्यू करनपुर तह0 जसपुर ने पेंशन व फण्ड प्राप्त करने, हरीश कुमार नि0 गढ़ीहुसैन तह0 जसपुर ने वर्ग-8 को वर्ग 1क में अमल दरामद किये जाने में सेशोधन किये जाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम शहदौरा तह0 किच्छा ने ग्राम शहदौरा तह0 किच्छा में शहदौरा गांव में जल निकासी करने, सरनजीत सिंह ग्राम बॅंतवाला तह0 जसपुर ने ग्राम प्रधान सूची संशोधित बैंतवाला को अनारक्षित अथवा महिला की श्रेणी में अंकित करने, चन्द्र पकाश पुत्र ग्राम बैकुण्ठपुर शक्तिफार्म सितारगंज ने भूमिधरी करने, नरेश नि0 रम्पुरा रूद्रपुर ने नया राशन कार्ड बनाये जाने, अनीता देवी रामपुर राड़ दोहरा तह0 बाजपुर ने एच0पी0सी0एल0 द्वारा रामपुर रोड़ दोराहा बाजपुर में आवंटित पैटोल पम्प की जांच कराये जाने, मंजीत कोर नि0 ग्राम बिन्दुखेड़ा पो0 दानपुर तह0 रूद्रपुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराये जाने, सावित्री पत्नी श्री राजवीर ठाकुरनगर तह0 रूद्रपुर ने आर्थिक सहायता दिलवाये जाने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य,एआरटीओ पूजा नयाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890