Public Hearing Day 05 August 2019

रूद्रपुर 05 अगस्त,2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज जिलाधिकारी डा0नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 86 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे अथवा की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,आधार कार्ड बनाने, ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने, वृृद्धावस्था पेंशन, भूमि की पैमाइश आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में बलदेव कृष्णा आर0टी0आई0 काशीपुर ने मिठाई के साथ मिठाई के डिब्बे का बजन भी तोले जाने, गुरनाम सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान बाजपुर ने ग्रामसभा दियोहरी की मतदाता सूची को ठीक किये जाने, मौ0 फरीद निवासी पहाडगंज वार्ड न0ं 15 रूद्रपुर ने राशन कार्ड बनाये जाने, महेन्द्र गर्ग निवासी डी01 डी0 02 आदर्श कालोनी रूद्रपुर ने ईलाज हेतु रेडक्रास सोसायटी कोष से आर्थिक सहायता चाहने, गजेन्द्र सिंह प्रजापती निवासी ग्राम फाजपुर महरौला रूद्रपुर ने कूडा निस्तारण करने, मुख्तयार सिंह वार्ड न0ं 12 भदईपुरा रूद्रपुर ने ईलाज का खर्च दिलाने, सुचित्रा मण्डल निवासी जगतपुरा रूद्रपुर ने विधवा पंेशन दिये जाने, फरजाना निवासी वार्ड न0ं 05 केलाखेड़ा ने पति के ईलाज के लिये राहत कोष से आर्थक सहायता प्रदान किये जाने, प्राधानाचार्य सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज बाजपुर ने विद्यालय की दक्षिण दीवार के पीछे लघु सिंचाई विभाग के नाले को पक्का कराने, राजेश गंगवार निवासी भदईपुरा वार्ड न0ं 14 रूद्रपुर ने शिक्षा ऋण प्रदान करवाने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, नरेश चन्द्र दुर्गापाल,एएसपी देवेन्द्र पिंचा,,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,जिला समाज कल्याण अधकारी नवीन भारती,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –