Close

On Thursday, Deputy Director Information of District Information Officer Udhamsingh Nagar, Mr. Yogesh Mishra, took charge

Publish Date : 04/09/2020
550a2937-3b42-4eb6-v

रूद्रपुर 03 सितम्बर,2020- गुरूवार को जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर का उपनिदेशक सूचना श्री योगेश मिश्रा ने जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू के समक्ष कार्यभार ग्रहण किया।
श्री मिश्रा ने 1977 में ए.एन.झा इण्टर कालेज रूद्रपुर से इण्टर किया तथा एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी से 1990 में विज्ञान में स्नातक किया था। श्री मिश्रा ने 10 वर्ष ग्राम विकास विभाग में कार्यरत रहे। वर्ष 1989 मे श्री मिश्रा का लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा सूचना विभाग मे क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के पद पर चयन हुआ। पहली पोस्टिग उप निदेशक सूचना बरेली मण्डल अधीन हुई। इसके उपरान्त जनपद उधमसिह नगर के सृजन के बाद आयुक्त कुमाऊ ने श्री मिश्रा को वर्ष 1996 मे बतौर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी बनाकर रूद्रपुर उधमसिह नगर भेजा। वर्ष 2000 मे उत्तराखण्ड शासन जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया। श्री मिश्रा जनपद चम्पावत, नैनीताल व उधमसिह नगर मे जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके है। श्री मिश्रा की दूसरी पदोन्नति उपरान्त सहायक निदेशक सूचना के पद पर सूचना निदेशालय,मीडिया सेन्टर एवं विधान सभा देहरादून मे अपनी सेवायें दे चुके है। उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति के बाद श्री मिश्रा को नोडल कुमाऊ एवं मीडिया सेन्टर हल्द्वानी का भी कार्य भार दिया गया।
श्री मिश्रा ने बताया मीडिया को सूचना विभाग से त्वरित गति से सूचना देना उनकी प्राथमिकता में होगा तथा मीडिया व प्रशासन के मध्य सूचना विभाग एक सेतु की तरह काम करेगा।
—————————————————

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar