Close

NALSA (Legal Services for the effective implementation of poverty alleviation schemes) multipurpose camp will be organized in Gadarpur Udham Singh Nagar

Publish Date : 24/02/2020

रूद्रपुर 24 फरवरी- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक-29 फरवरी 2020 (शनिवार) को प्रातः 11ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम मजरा विधि, खानपुर पश्चिम, गदरपुर उधमसिंह नगर में नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये विधिक सेवाऐं) बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर में विभागीय स्टाॅलों के माध्यम से विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की निःशुल्क प्रचार सामाग्री व फार्म आंवटित कर पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कर, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बौना पेंशन, आधार कार्ड आदि का लाभ दिलाया जायेगा और परिवार रजिस्टर की नकल एवं अन्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जायेगी तथा शिविर में स्वास्थ्य विभाग/मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर के सहयोग से निःशुल्क ओ0पी0डी0 के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता को चिकित्सा सुविधा एवं दवाईयां उपलब्ध करायी जायेंगी। श्रम विभाग की ओर से निःशुल्क प्रचार सामग्री वितरित कर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों/मजदूरों का पंजीकरण भी किया जायेगा।
– – – –
2- उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0, राज्य भार प्रेषण केन्द्र तथा यूजेवीएन लि0 द्वारा क्रमशः वितरण पारेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर (वर्ष 2020-21) निर्धारण हेतु याचिकाएं मा0 आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है। इन याचिकाओं पर आम उपभोक्ताओं के सुझाव/मत प्राप्त करने हेतु मा0 आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में जन सुनवाई की जानी है। जनपद उधमसिंह नगर में जन सुनवाई दिनांक 28 फरवरी 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से 01ः00 बजे तक विकास भवन सभागार रूद्रपुर में की जायेगी।
टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते है तो वे कृपया जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत माननीय आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur