Close

n view of Corona virus infection, District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal, after inspecting the medical college under construction to make an Isolation Ward today, gave necessary guidelines to the Chief Medical Officer, CMS and officials of the Charities

Publish Date : 21/03/2020
IMG_1574v

रूद्रपुर 21 मार्च,2020- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज आईसोलेशन वार्ड बनाने के लिये निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस व कर्यादायी संस्था के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा अभी तक जो सामान्य वार्ड व प्राईवेट वार्ड बनकर तैयार नही हुये है उन्हे युद्धस्तर पर कार्य करते हुये तैयार किया जाय। इसके लिये मजदूरो व मशीनो की संख्या बढाई जाय।  उन्होने कहा द्वितीय तल पर जहां आईसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है वहा विशेष साफ-सफाई करते हुये फर्श को एक वार अवश्य धुलवाया जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व सीएमएस को निर्देश देते हुये कहा मेडिकल कालेज मंे किस तरीके से आईसोलेशन वार्ड तैयार किये जाने है उसकी कार्य योजना बनाई जाय। इस सम्बन्ध में मेडिकल कालेज हल्द्वानी का भी सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा मेडिकल कालेज में बनने वाले सभी आईसोलेशन वार्ड सैनेटाइज किये जाय। उन्होने कहा मेडिकल कालेज में लगी लिफ्ट को शीघ्र सुचारू किया जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमएस डा0 टीडी रखोलिया, डा0 गौरव अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar