Close

Model Code of Conduct is fully implemented in District

Publish Date : 12/03/2019
Model Code of Conduct is fully implemented in District

रूद्रपुर 11 मार्च- भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव घोषणा के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता पूर्ण रूप से लागू हो गयी है। इसी के मध्य नजर आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागर में निर्वाचन हेतु बनाये गये नोडल व सह नोडल अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली व दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। उन्हाने कहा नोडल व सह नोडल अधिकारी पारदर्शी निर्वाचन हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा अधिकारियों को निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जो दायित्व सौपे गये है उन्हे हल्के में न ले। निर्वाचन के कार्यो में कोई हिला हवाली  बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा किसी भी सरकारी व अर्द्ध सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार की निर्वाचन से सम्बन्धित प्रचार सामाग्री को शीघ्र हटाया जाय। उन्होने कहा आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी राजनैतिक दल द्वारा किसी प्रकार का सरकारी वाहनों का उपयोग नही किया जायेगा। उन्होने निर्देश देते हुये कहा निर्वाचन के दौरान जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रूम 24ग7 की तर्ज पर निरन्तर कार्य करेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा सभी अधिकारी निर्वाचन की बैठकों को महत्वपूर्ण समझते हुये बैठकों में स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा सभी मतदान केन्दो में पेयजल,विद्युत,रेम्प सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें एक सप्ताह के अन्दर दुरस्त हो जानी चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा उडन दस्ता टीम स्थैतिक निगरानी टीम,वीडियो निगरानी टीम व वीडियो अवलोकन टीम अपना कार्य आज से ही शुरू कर दे। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी प्रतिदिन किये गये कार्यो की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगें।
बैठक में नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चैहान,सह नोडल अधिकारी अजय सिंह,दीपक जौहरी,नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व्यवस्था हिमांशु जोशी,नोडल अधिकारी परिवहन संदीप कुमार सैनी व  पूजा नयाल, नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम एनएस नबियाल,नोडल अधिकारी खान-पान श्याम आर्या,नोडल अधिकारी व्यय लेखा भूपेन्द्र काण्डपाल, नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रपत्र विद्या सिंह सोमनाल,नोडल अधिकारी एकल खिडकी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,नोडल अधिकारी आबकारी आलोक कुमार शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –


Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890