Close

Minister of State for Women (Independent Charge), Women Welfare and Child Development Smt. Line Arya, today Laid the foundation stone of the State Supervisory Home (Kishor)

Publish Date : 05/08/2019

रूद्रपुर 05 अगस्त- मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास श्रीमती रेखा आर्या द्वारा आज ग्राम कल्याणपुर निकट स्टेडियम रूद्रपुर के पास राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर )का भूमि पूजन व शिल्यान्स किया संप्रेक्षण गृह 0.400 हेक्टेयर भूमि पर 04 करोड़ 93 लाख की लागत से बनेगा पहले चरण में कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को 01 करोड़ 98 लाख रूपये अवमुक्त कियेे जा चुके है।
इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा इस सम्प्रेक्षण गृह के निर्माण के बाद संप्रेक्षण गृह में आने वाले किशोरों को स्वस्थ वातारण के साथ सुरक्षित व व्यवस्थित माहोल मिलेगा। उन्होने कहा बच्चों के खेलने के लिये मैदान का भी निर्माण कराया जायेगा ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होनें अभिभावकों से अपील करते हुए कहा वह अपने बच्चों में अच्छे संस्कार दे ताकि वे सम्प्रेक्षण गृह व जेल का मुंह न देखे। उन्होने कहा इसी परिसर में किशोरों हेतु न्यायिक सम्बन्धी व्यवस्था भी शुरू कराई जायेगी।
उन्होने कार्यदायी संस्था व प्रोवेजन अधिकारी को निर्देश दिये इस निर्माण कार्य की लगातार मानीटरिंग की जाय ताकि यह समय पर तैयार हो सके
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह आज तक किराये के भवन में चल रहा था। वहां काफी अव्यवस्थायें है। उन्होने कहा यहा पर्याप्त जगह है। इसके बनने से राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में आने वाले किशोरों को सभी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगीं। इससे पूर्व राज्य मंत्री द्वारा किराये पर चल रहे सम्प्रेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया। वहा 26 किशोर थे। उन्होनें किशोरों से कहा आप अपने आचरण में सुधार लाते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़े किशोरों द्वारा देशभक्ति गीत व प्रार्थना भी सुनाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, प्रोविजन अधिकारी वर्षा, कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भारत भूषण चुग, दीपक गुलाटी, विवके सक्सेना, सुरेश कोली, मीना शर्मा, श्वेता मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar