Meeting of Shri Nanakmatta Gurudwara Management Committee under the chairmanship of District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal

रूद्रपुर 23 जनवरी-जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में आज श्री गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति नानकमत्ता की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति के बीच समय-समय पर होने वाले विवादो का स्थायी समाधान किया जाना था। बैठक मे सर्वसम्मति से तय किया गया कि समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एंव सचिव द्वारा कोई भी नीतिगत, वित्तीय निर्णय नहीं लिया जायेगा। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया 04 सदस्यो की एक विशेष समिति गठित की जायेगी उक्त समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एंव सचिव द्वारा लिये गये किसी भी निर्णय का परीक्षण करेगी साथ ही समिति की बैठको मे बहुमत से लिये गये निर्णयो के समयबद्ध, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन कराने के लिए उत्तरदायी होगी। उप समिति द्वारा परीक्षणोपरान्त चारो सदस्यो की सहमति से दिये गये अनुमोदन के उपरान्त ही अध्यक्ष एवं महासचिव किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए अधिकृत होंगे। इस समिति मे निर्मल सिंह, प्रीतम सिंह चावला, जोगेन्द्र सिंह एवं श्री प्रगट सिंह तथा समाजसेवी हरेन्द्र सिंह लाडी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप मे सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि माह फरवरी, मई, अगस्त तथा माह नवम्बर प्रथम रविवार को त्रैमासिक बैठक आहूत की जायेगी। बैठको की सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की जायेगी। बैठक मे निर्णय लिया गया कि समिति मे उपलब्ध समस्त गुल्लको को निर्धारित अन्तराल मे माह मे 02 बार प्रबन्धन समिति के किसी भी सदस्य की उपस्थिति मे वीडियोग्राफी कराकर खोली जायेगी। गुल्लक खुलवाते समय रोस्टर के अनुसार अलग-अलग सदस्य उपलब्ध रहेंगे। कर्मचारियो को सेवा से हटाने व सेवा मे बनाये रखने के लिए समिति की आगामी बैठक मे दो तिहाई बहुमत से निर्णय लिया जायेगा। श्री गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति नानकमत्ता की सम्पत्ति के समस्त अभिलेखो को 01 माह मे डिजिटाईज कराते हुए अभिलेखो की सीडी समस्त सदस्यो को उपलब्ध कराई जायेगी।
बैठक मे एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीटीओ भूपेन्द्र काण्डपाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, समाजसेवी हरेन्द्र सिंह लाडी, ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, अध्यक्ष सरदार सेवा सिंह, महासचित प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष जसविन्दर सिंह, सचिव केहर सिंह सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
– – – –