Close

Keeping in view the upcoming monsoon, District Magistrate Udayraj Singh held a meeting regarding natural disaster (flood) in APJ Abdul Kalam Auditorium.

Publish Date : 06/05/2024

रूद्रपुर 01 मई, 2024- आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में दैवीय आपदा (बाढ) को लेकर बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लंे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जलभराव एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उसके लिए किये गये सुरक्षात्मक कार्याे का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध मे सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे पुलिस अधिकारियो, सिंचाई, लोनिवि, नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम की बैठक शीघ्र आयोजित कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगम अपने-अपने क्षेत्रो की नाले-नालीयों  आदि की साफ-सफाई  के साथ ही दवाइयों का छिड़काव 31 मई से पूर्व कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रो मे जलभराव होता है, उन्हें चिन्हित कर जलभराव से निजात दिलाने हेतु कार्य प्रारम्भ किये जाए। उन्होने कहा कि तहसील क्षेत्र मे अन्तर्गत स्थापित किये जाने वाले कंट्रोल रूमांे को समय पर संचालित करने हेतु व्यवस्था कि जाए साथ ही बाढ चौकियो मे सभी आवश्यक सामान व उपकरण की पूर्ति अभी से करा ली जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ के समय लोगो को आश्रय देने हेतु जिन विद्यालयो , आंगनबाड़ी,  पंचायत भवन आदि का चिन्हिकरण किया जाये, उनमें मूलभूत सुविधाएं अवश्य होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए गैस व कैरोसीन का पर्याप्त स्टाक रखा जाना सुनिश्चित करें व साथ ही खाद्य पूर्ति में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो।  उन्होने लोनिवि विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा बाढ से निपटने के लिए अभी से ट्रैक्टर ट्राली, क्रेन आदि उपकरणों की व्यवस्था करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देेते हुए का बाढ सम्भावित क्षेत्रो मे पर्याप्त मात्रा मे औषधी का भण्डारण किया जाए व बाढ़ पश्चात होने वाली बीमारियों के लिए टीमों को तैयार रखें। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ बाहुल्य क्षेत्रो हेतु उनके द्वारा अभी से एक्शन प्लान तैयार कर प्रस्तुत किये जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वन भूमि हस्तांतरण, सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रस्तावित विकास योजना, स्वास्थ्य विभाग आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ यू0सी तिवारी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसएसबी  एनडीआरएफ, साहित जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत, उपनगर आयुक्त ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे