Close

In view of the possible disasters in the coming monsoon period, the Hon’ble Chief Minister Mr. Tirath Singh Rawat along with all the District Magistrates, SSP and Disaster Management Officers and officials associated with the disaster reviewed through video conferencing

Publish Date : 24/05/2021
06 (1)ws

रूद्वपुर 22 मई 2021- आगामी मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी व आपदा प्रबंधन अधिकारियों एवं आपदा से जुड़े अधिकारियों के साथ मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मॉनसून का आगमन सम्भवतः 15 जून को होता हैं तथा 30 सितंबर तक रहता हैं। उन्होंने कहा कि मानसून अवधि में सम्भावित अतिवृष्टि, बाढ़, त्वरित बाढ़, भूस्खलन एवं नदियों का जलस्तर बढ़ने के फलस्वरूप घटित होने वाली आपदाओं के क्षति के परिणाम को कम करने लिए आवश्यक हैं कि सभी सम्बंधित विभागों द्वारा सतर्कता का उच्च स्तर बनाया जाए एवं आवश्यक पुर्ण तैयारीयां की जाए तथा साथ घटित होने वाली आपदाओं के लिए सभी तैयारियां अभी से ही सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश में किसी तरह की जान-माल की हानि ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान बारिश, दैवीय आपदा से होने वाले संभावित नुकसान को दष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक तैयारियां अच्छी हैं परंतु यह समय हमारे लिए चुनौती का हैं क्योंकि मानसून आने से पहले ही आय दिन बादल फटने की घटनाएं घट रही हैं। इसको देखते हुए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता हैं। उन्होंने बीते वर्ष मानसून सीजन में हुई क्षति की जानकारी भी ली। उन्होंने मानसून सीजन के दौरान बारिश होने से क्षेत्रों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त व राजमार्गो पर क्षतिग्रस्त मार्ग होने पर त्वरित कार्यवाही कर मरम्मत करने के निर्देश दिए। मा0 मुख्यमंत्री ने मानसून अवधी में दैवीय आपदा से संबंधित सूचनाओं का आदान प्रदान के साथ ही तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग, जल संस्थान, पुलिस, लोनिवि, विद्युत विभाग समेत अन्य संबंधित विभाग को भी मानसून के दौरान दैवी आपदा से संबंधित सूचनाएं हर रोज कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में कोई भी अधिकारी लापरवाई न बरतें। बैठक के दौरान मुख्य सचिव महोदय श्री ओम प्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों को अपने अपने जनपदों में आगामी मानसून के दृष्टिगत मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि आगामी मानसून अवधि में सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत को रखते हुए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, शीघ्र ही आपदा से संबन्धित माॅक ड्रील का पूर्वाभ्यास करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि जनपद में सभी बाढ़ चैकियों को मानसून से पहले ही अपडेट कर दिया जायेगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डीएस पंचपाल, ओसी. एन.एस. नबियाल, अधिशासी अभियन्ता मनोज दास, आपदा अधिकारी उमा शंकर नेगी, संयुक्त मजिसट्रेट विशाल मिश्रा, नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सैना के साथ ही संबन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

—————————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com