Close

In the district, the work of second phase vaccination was started in the medical college Rudrapur on the instructions of the Government of India and the State Government

Publish Date : 09/02/2021
05iyfcgf

रूद्रपुर 08 फरवरी,2021- जनपद में आज द्वितीय चरण वैक्सीनेशन का कार्य भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेडिकल काॅलेज रूद्रपुर में शुभारम्भ किया गया। द्वितीय चरण में कलेक्ट्रेट परिसर मे कार्यरत फ्रंटलाईन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसके तहत आज मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना को टीका लगाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज से फ्रंटलाईन वर्करों का टीकाकरण अभियान की शुरूआत है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में अभी तक 1 लाख स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करवा चुकें है। उन्होने कहा कि विगत मार्च 2020 से लागातार जिन्होने इस कोरेाना काल में अपनी महत्वपूर्ण डयूटि दी है, उनको प्राथमिकता देते हुए सभी को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होने अपील करते हुऐ कहा कि वैक्सीन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों पर ध्यान न दें। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास काॅल या मैसेज के माध्यम से वैक्सीन लगवाने की सूचना आती है तो वह वैकसीन लगायें, अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इस दौरान ओसी एन एस नबियाल, कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, ने भी वैक्सीन लगवाया। इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट परिसर के वर्करों एवं तहसील के कर्मचारियों को भी टीका लगाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आज उन्होने भी वैक्सीन लगवाई है, उन्होने कहा कि यह वैक्सीन लगाना बहुत आवश्यक है ताकि शरीर में प्रतीरोधक क्षमता बढ़े। उन्होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है कोई भी आमजन किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के पश्चात यदि किसी प्रकार की कोई सम्स्या होती है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।
एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सभी केन्द्रो पर एम्बुलेंस आदि की भी व्यवस्था दुरस्थ की गयी है ताकि टीका लगाये गये व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हे तत्काल स्वास्थ सम्बन्धित मुहैया कराया जा सकें। उन्होने बताया कि पूर्ण तैयारियों के साथ द्वितीय चरण वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है वे कोविड-19 के सम्बन्ध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा गाईड लाईन का पालन करते हुये मास्क, सामाजिक दूरी व सेनेटाईजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते रहे। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगने के उपरांत यदि किसी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे कन्ट्रोल रूम नम्बर 05944-250250 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर एएनएम दीपा जोशी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाडी कार्यकत्रि व सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे।
———————–

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com