Close

In order to prevent the spread of infection of Corona virus, District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal appealed to all the temples, mosques, gurudwaras and church’s religious leaders, requesting that the movement of religious institutions should be stopped completely

Publish Date : 19/03/2020

रूद्रपुर 19 मार्च- कोरोना वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च के धर्मगुरूओ से अपील करते हुए अनुरोध किया है कि विश्व भर के विशेषज्ञो ने कोरोना वाइरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड-भाड या किसी भी जमावडे को टालने या सम्भवतः हो सके तो स्थगित करने की सलाह दी गई है। उन्होने धर्मगुरूओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि धार्मिक संस्थानोे के आवागमन को पूर्णतः बन्द किया जाए यदि आवश्यक है तो जो भी धार्मिक संस्थानो मे लोग आ रहे है, कोरोना वाईरस के संक्रमण को देखते हुए एक-दूसरे के बीच उचित दूरी बनाई जाए तथा एक साथ लोगो को इकठ्ठा न होने दिया जाए। उन्होने कोरोना वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगो से अपील की है कलेक्ट्रेट परिसर व अन्य सरकारी कार्यालयो मे अनावश्यक रूप से न आये केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही कार्यालयो मे जाए।

– – – –

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com