Hon’ble Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat inaugurated the Chief Minister’s Solar Swarozgar Yojana in a program organized at the Veer Chandra Singh Garhwali Auditorium in the Vishwakarma Bhawan Secretariat Complex, Dehradun

रूद्रपुर 08 अक्टूबर,2020- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज विश्वकर्मा भवन सचिवालय परिसर देहरादून स्थित वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया। श्री रावत ने कहा प्रदेश के युवाओं और वापिस लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना योजना का लक्ष्य है। इस अवसर पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष रोजगार वर्ष के रूप में घोषित किया था। उन्होने कहा कि चाहे राजकीय सेवा रोजगार हो या स्वारोजगार हो इस वर्ष हमे विशेष प्रयत्न करना होगा। उन्होने कहा कि इस वर्ष का जो शुरूआती चार माह का समय रहा कोविड-19 के कारण कई तरह की दिक्कते आयी है या जो विलम्ब हुआ है। उन्होने कहा कि कोविड-19 अभी चल रहा है तो प्रथम ध्यान हमारा कोविड-19 पर होना चाहिये लेकिन अभी हमें जो आठ माह का समय काम के लिये मिला है उन चार महिनो की भरपायी इन आठ माह में हमे करनी होगी। उन्होने जिलाधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियो को विशेष रूप से स्वरोजगार योजनाओ पर फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमे स्वरोजगार योजनाओ पर अधिक-अधिक केन्द्रित होना होगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि आम जन तक मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि लोगों को यह नही लगना चाहिये कि यह एक कठिन काम है, लोगों को यह काम सरल लगना चाहिये ताकि लाभार्थी इस योजना से जुड सकें व इसका लाभ ले सकें। उन्होने कहा कि हमे अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करना होगा। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि जैसी परिस्थितिया चल रही है ऐसी परिस्थितियों में थोडा अतिरिक्त हमको उर्जा लगानी होगी।
उन्होने जिलाधिकारियो को इस योजना के तहत लाभार्थी को जो भूमि चयनित करनी है उस भूमि का परिर्वन 143 में एक सप्ताह के भीतर करने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो को निर्देशित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 143 भूमि परिर्वन के मामले निस्तारित हो जाने चाहिये। उन्होने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को बैंको के साथ आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस योजना को धरातल पर उतारा जा सकता है। उन्होने कहा कि हम सभी के सामुहिक दायित्व एवं प्रयास से यह योजना सफल होगी।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद वासियों से आह्वान किया कि लघु एवं सीमान्त कृषक व बेरोजगार इस योजना का लाभ उठाये। उन्होने कहा कि इस योजना हेतु जो इच्छुक लाभार्थी है वे http://msy.uk.gov.in पोर्टल पर आवेदन व जानकारी ले सकते है। उन्होने कहा कि इस योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उप मुख्य परियोजना अधिकारी, (रमेश चन्द्र पाण्डेय) मो0 7017339233 उरेडा जिला पंचायत भवन, रूद्रपुर, उधमसिंह नगर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।
उप मुख्य परियोजना अधिकारी,उरेडा रमेश चन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया कि प्रदेश में 10 हजार लाभार्थियो को सौर स्वरोजगार योजना से जोडने का लक्ष्य है। उन्होने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उक्त पोर्टल पर जाकर उसके अन्तर्गत मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना ¼MSSY½ के तहत आवेदन किया जा सकता है। योजना के अन्तर्गत मात्र 25 किलो वाट के ग्रिड सोलर पाॅवर प्लांट हेतु आवेदन किया जा सकेगा। योजना की कुल लागत 10 लाख है जिसमे 70 प्रतिशत का ऋण तथा 30 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में वहन की जायेगी। उन्होने बताया कि आवेदन के साथ स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भूमि सम्बन्धित अभिलेख आदि अपलोड करने होगें। योजना की विस्तृत जानकारी उक्त पोर्टल पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संजय कुमार तिवारी, महाप्रबन्धक डीसीबी रामअवध आदि उपस्थित थे।
———-