Close

For uninterrupted and smooth conduct of Lok Sabha General Elections, on the second day of training on Friday, the second training was given to the presiding officers and polling officers of Bajpur and Gadarpur Assembly at Gandhi Hall of Pantnagar University

Publish Date : 10/04/2024

रूद्रपुर 06 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्बाध ,सुचारू संपादन हेतु शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन बाजपुर एवं गदरपुर विधानसभा के पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दितीय प्रशिक्षण पंतनगर विश्वविद्यालय के गॉधी हॉल में दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पालियों में सैद्धान्तिक एवं ईवीएम का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन दो पालियों विधानसभा बाजपुर के 802 एवं गदरपुर के 754 कुल-1556 पीठासीन मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी कार्मिक सौंपे गए दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि मतदेय स्थल के भीतर मोबाईल पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा तथा प्रत्याशियों के टेबल बूथ से 200 मीटर परिधि के बाहर लगाई जायेगी। उन्होने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान सामाग्री का सूची से मिलान अवश्य करेगें ताकि मतदान दिवस पर किसी सामाग्री की कमी न हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि मतदान से पूर्व मॉकपोल अनिवार्य रूप से करायेगें तथा निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी का अच्छी तरह अध्ययन कर ले साथ ही ईवीएम संचालन में दक्ष हो ले ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा जो भी शंकाए है उनका सामाधान प्रशिक्षण के दौरान ही कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे इसकी जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होगी व किसी का अथित्य स्वीकार नहीं करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि आचार संहिता लगते हुए हम सभी आयोग के अधीन हो जाते है, तटस्थ होकर निर्वाचन कार्य पारदर्शिता से संपन्न कराना हमारा दायित्व हैं। मतदान कर्मी टीम भावना से समन्वय बनाकर कार्य करें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न  प्रपत्र भरने, ईवीएम संचालन करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल ईवीएम टीएस मर्ताेलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश तिवारी, गौरव पाण्डेय, परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल खानपान श्याम आर्य, सहायक नोडल कार्मिक केएस रावत, नोडल इवीसी विवेक राय, सहायक नोडल सुभाष गुप्ता सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी उपिस्थत।

———————————
गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar