Close

District level Task Force meeting for successful operation of Intensive Mission 2.0

Publish Date : 02/12/2019
IMG_5937v

रूद्रपुर 28 नवम्बर- सघन मिशन इन्द्रधुनष 2.0 के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टाक्स फोर्स की बैठक अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु बच्चों को टीकाकरण करने हेतु मुख्य चिकित्सधिकारी डा. शैलजा भट्ट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस योजना के सफल संचालन हेतु एनआरएचएम को ग्राम स्तर पर ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है। उन्होंने आशा, एएनएम, के अलावा प्रधान, वार्ड मैम्बर तथा जिला पंचायत सदस्यों के संपर्क नम्बर लेने तथा बच्चों को चिन्हित करने में उनका सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने मिशन इन्द्रधनुष के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को बाल विकास एवं शिक्षा विभाग को साथ लेकर चलने को कहा तथा उन्हें मिशन इन्द्रधनुष के नियम एवं शर्ते उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा इन्द्रधुनष के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरो, आयोजन स्थलो व तिथियो का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा शून्य से दो वर्ष के सभी छूटे हुए बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओ के माध्यम से इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। अपर जिलाधिकारी ने कहा रूद्रपुर व काशीपुर क्षेत्रो मे जहां एएनएम की कमी है, वहां अन्य जगह से एएनएम बुलाकर टीकाकरण के कार्य कराये। उन्होने कहा खनन क्षेत्रांे, मलिन बस्तियो, ईट भट्टा क्षेत्रों व वन खत्तो मे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने कहा इन कार्यक्रमो की फोटोग्राफी भी कराई जाए साथ ही इस कार्य के सुपरविजन हेतु भी स्टाफ की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया जिले मे सामान्य टीकाकरण से वंचित रहने वाले बच्चो को चिन्हित किया गया हैं। मिशन इन्द्रधुनष अभियान का पहला चरण 02 दिसम्बर से (बुधवार, शनिवार व राजकीय अवकाश को छोडकर) आगामी 07 कार्य दिवसो तक आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया दूसरा चरण 06 जनवरी, तीसरा चरण 03 फरवरी तथा चैथा चरण 02 मार्च से शुरू होगा। उन्होने बताया इस टीकाकरण हेतु जनपद मे 425 स्थानो का चयन किया गया है साथ ही अभी तक 0 से 02 वर्ष के 3524 बच्चो को टीकाकरण हेतु चिन्हित किया गया है।
इससे पूर्व डबल्यूएचओ से आये डा. मनु खन्ना द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
बैठक मे जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, डा0 अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur