Close

District level review committee and district coordination committee meeting

Publish Date : 18/09/2019
DSCN3208v

रूद्रपुर 18 सितम्बर-जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे आयोजित की गई। बैठक मे बैंकर्स को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा ऋण हेतु जिन पात्र व्यक्तियो के अभिलेख पूर्ण है उनको ऋण देने मे जो बैंक आनाकानी करेंगे, सम्बन्धित शाखा प्रबन्धक को प्रतिकूल प्रविष्ठि हेतु उनके उच्च अधिकारी को संस्तुति कर दी जायेगी। विगत दिनों किच्छा यूको बैंक की शाखा प्रबन्धक द्वारा रानी देवी को पापड व्यवसाय हेतु खादी ग्रामोद्योग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 05 लाख के स्थान पर 01 लाख का ऋण उपलब्ध कराने को गम्भीरता से लेते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु उनके उच्चाधिकारियो को पत्र लिखने के निर्देश लीड बैंक अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा सभी बैकर्स व विकास से जुडे अधिकारी आपसी तालमेल के साथ किसानो व काश्तकारो के हितो मे कार्य करे। उन्होने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अनेको योजनाएं चलाई जा रही है उनका शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियो तक पहंुचना चाहिए। उन्होने कहा लोगो को जागरूक करने के लिए सभी बैंक प्रत्येक माह वित्तीय साक्षरता कैंपो का आयोजन करे। उन्होने सभी बैंको को निर्देश देते हुए कहा कि उनके बैंको से जो किसान क्रेडिट कार्ड बने है उनकी सूचना शीघ्र लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। उन्होने निर्देश देते कहा किसानो की आय वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए कृषि एव कृषि कार्य से सम्बन्धित अन्य गतिविधियों डेयरी, पोल्ट्री, मछली पालन, बागवानी, जल संसाधन, कृषि यंत्र आदि मे अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि कृषि उत्पादन मे वृद्धि के साथ-साथ अन्य गतिविधियो मे कृषको को जोडा जा सके। समीक्षा बैठक मे पाया गया 30 जून 2019 तक जनपद मे लक्ष्य के सापेक्ष सम्पूर्ण कृषि मे 30 प्रतिशत, उद्योग मे 41 प्रतिशत व अन्य क्षेत्रो मे 39 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। आरसेठी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा इस योजना के अन्तर्गत जिन उद्यमियो को प्रशिक्षित किया जाता है, उन्हे स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा एनआरएलएम (आजीविका), स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन योजना आदि की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा किसी भी स्वयं सहायता समूह को बैंको मे खाता खोलते समय परेशानी न हो। उन्होने कहा बैंको मे सीसीएल एवं टर्म लोन हेतु आवदेन प्रस्तुत किये है, उनका 30 सितम्बर तक निस्तारण कर लिया जाए। उन्होने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जो आवेदन भेजे जा रहे है, बैंक उनमे भी त्वरित कार्यवाही करे। उन्होने बैंकर्सो से कहा सरकार द्वारा गरीबो के लिए जो योजनाए बनाई गई है, उनमे समय से ऋण उपलब्ध कराया जाए।
बैठक मे भारतीय रिजर्व बैंक के विशाल यादव, निदेशक आरसेठी आरके उपाध्याय, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश कालरा, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला अल्प संख्यक अधिकारी यशवन्त सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिह वोहरा सहित विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890