Close

District Information Officer Shri BC Tiwari retired today after completing his superannuation age

Publish Date : 31/08/2020
DSCN6749v

रूद्रपुर 31 अगस्त,2020- जिला सूचना अधिकारी श्री बी0सी0 तिवारी अधिवर्षता आयु पूरी करने पर आज सेवानिवृत हो गये। श्री तिवारी 17 सितम्बर,1980 को जनपद पिथौरागढ में राजकीय सेवा मंे आये। श्री तिवारी द्वारा पिथौरागढ व जनपद नैनीताल में सहायक जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्य किया। जिला सूचना अधिकारी के पद पर श्री तिवारी द्वारा जनपद चमोली, जनपद नैनीताल व जनपद उधमसिंह नगर में कार्य किया गया। अपने कार्यकाल में महामहिम राष्ट्रपति, मा0 प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, मा0 राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि वीवीआईपी पे्रस कवरेज की है। सेवानिवृत के समय श्री तिवारी ने कहा हर किसी अधिकारी के उसके कर्मचारी अंग होते है, उन्हे हमेशा साथ लेकर चलना चाहिये। इससे सभी कार्य आसानी से सम्भव हो जाते है। इस अवसर पर अति0 जिला सूचना अधिकारी के0एल टम्टा एवं समस्त स्टाफ द्वारा एक सादे समारोह में  श्री तिवारी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समस्त स्टाफ ने श्री तिवारी को भावभीनी विदाई देकर उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में अति0 जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, बब्बन राम, विजय कुमार, पूनम आर्या, सोमनाथ, अनुप झा सहित विभिन्न समाचार पत्रो/इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar