Close

District Election Officer Udairaj Singh, Nodal Personnel Manish Kumar inspected various polling places under Assembly Kichha area

Publish Date : 15/04/2024

किच्छा 14 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह नोडल कार्मिक मनीष कुमार ने विधानसभा किच्छा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा किच्छा क्षेत्र अंतर्गत  बुथ संख्या-37 व 38-रा.उ.प्रा. विद्यालय चुटकी देवरिया, एवं बुथ संख्या 109, 110, 112 रा. प्रा. वि. छिनकी के बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, कुर्सी, मेज, पंखा आदि व्यवस्थाएं, पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों हेतु रहने-खाने आदि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ से पोलिंग बूथों पर गत चुनावों में हुए मतदान प्रतिशत, नए वोटर कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची वितरण की जानकारी लेते हुए आज ही सभी मतदाता पर्चियों को वितरित करने के निर्देश दिये। सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को चुनावी प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधियों आयोजित कर  मतदान हेतु प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करवाने को कहा गया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर बूथ हेल्प डेस्क, वेब कास्टिंग और बूथ काउंटर को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता को प्राथमिकता से मतदान कराने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, बीएलओ मुन्नी बिष्ट, हेमा पाण्डे, नीतू मौर्या, कलावती मौर्या, नीतू मौर्या आदि उपस्थित थे।
———————————

गोविंद सिंह बिष्ट, जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर फोन नं-05944250890

 
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar