District Collector Smt. Ranjana Rajguru inaugurated the Abhilekh Room by cutting the lace in the tehsil campus today

रूद्रपुर 12 फरवरी,2021- जिलाधिकरी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज तहसील परिसर में आधुनिक अभिलेख कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि यह आधुनिक अभिलेख कक्ष बनने से महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे वही तहसील में आने वाले जनता को भी अब दस्तावेज सुगमता से प्राप्त हो सकेंगे। उन्होने बताया कि आधुनिक कक्ष पूर्णतयाः कम्प्युटराईज्ड है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, और तहसील में आने वाले प्रत्येक नागरिक के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होने इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहन, अपर जिलाधिकारी (प्रा0) जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एन एस नबियाल, कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
——————–
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com