बंद करे

जिलाधिकरी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज तहसील परिसर में आधुनिक अभिलेख कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया

प्रकाशित तिथि : 12/02/2021
IMG_2246v

रूद्रपुर 12 फरवरी,2021- जिलाधिकरी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज तहसील परिसर में आधुनिक अभिलेख कक्ष का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि यह आधुनिक अभिलेख कक्ष बनने से महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे वही तहसील में आने वाले जनता को भी अब दस्तावेज सुगमता से प्राप्त हो सकेंगे। उन्होने बताया कि आधुनिक कक्ष पूर्णतयाः कम्प्युटराईज्ड है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, और तहसील में आने वाले प्रत्येक नागरिक के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होने इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहन, अपर जिलाधिकारी (प्रा0) जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी एन एस नबियाल, कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उपजिलाधिकारी विशाल मिश्रा, तहसीलदार अमृता शर्मा एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
——————

योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
के0एल0टम्टा, अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com