Close

District Collector Smt. Ranjana Rajguru held a review meeting with officials of the concerned department in the collectorate of development works under the Aspirational district

Publish Date : 31/08/2020
DSCN6735DSCN6735

रूद्रपुर 29 अगस्त,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने एस्पिरेशनल (आकांक्षात्मक) जिले के तहत विकास कार्यो की कलक्टेªट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा यह भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसका संचालन नीति आयोग द्वारा किया जाता है। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युतिकरण, कृषि, स्किल डेवल्पमेंट आदि में सुधार लाने हेतु जो पैरामीटर तय किये गये है उनके अनुसार विभाग कार्य करें। उन्होने जिन विभागों की प्रगति रिपोर्ट कम है उन विभागों को कडी फटकार लगाते हुये कार्यो में तेजी लाने को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो की लगातार समीक्षा करे ताकि कार्यो की प्रगति बढाई जा सकें। उन्होने अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट के सही-सही आकडे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में गर्भवती महिलाओं की संख्या व प्रसव कहा करा रही है इसका पता चल सके इसके लिये प्राईवेट अस्पतालों के साथ विभागीय डेटा अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने गर्भवती महिलाओं का रजिस्टेªशन, टीकारण कार्यक्रम की जानकारी लेते हुये कहा कि टीकाकरण से होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होने सीएमओ को एक सप्ताह के अन्तर्गत एस्पिरेशनल के तहत किये गये कार्यो का डाटा उपलब्ध करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अबतक किये गये पोर्टल में दर्ज किये गये व आर्थिक सर्वेक्षण की स्थिति की समीक्षा करते हुये पीडी को निर्देश दिये कि जो लोग छुट गये है उनका भी पात्रता के आधार पर चयन किया जाय। उन्होने कहा कि आवास में पानी, बिजली, शौचालय व सौदर्यकरण आदि की भी व्यवस्थाये शुचारू रूप से की जाय। उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किये गये आवासो को माडल के रूप में विकासित करने के निर्देश दिये।  उन्होने कहा कि आवासीय क्षेत्र में जो सडक निर्माण किये जाते है उनमे टाईल्स व वृक्ष भी लगाये जाय। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण शौचालयों की समीक्षा करते हुये कहा कि जो लोग शौचालय बनाने से छुट गये है उनका भी पात्रता के आधार पर चयन किया जाय। उन्होने डीपीआरओ को ग्राम स्तर पर इन्टरनेट कनेक्शन के माध्यम से स्वास्थ, शिक्षा आदि को भी जोडने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतो में आॅनलाइन  कार्य हो रहा है या नही इस की भी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद में सीएसआर के तहत शिक्षा में गुणवत्ता के उद्देश्य से स्कूलो का विलयकरण किया जा रहा है ताकि शिक्षा का स्तर बढ सकें। उन्होने कहा कि सभी विद्यालयो में शौचालयो का निर्माण, पानी की व्यवस्था, बच्चों को पुस्तक वितरण आदि कार्यो पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को ब्लाक स्तर पर एक-एक माॅडल लैब बनाने हेतु स्कूल चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी को ग्रामीण स्तर पर समन्वय बनाते हुये गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण, पोषण आहार वितरण, टीकाकरण, आंगनबाडी केन्द्रो में आने वाले बच्चो का स्वास्थ परीक्षण, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ परीक्षण व उनके जीवन स्तर को उचां उठाने को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान जनपद में अतिक्रमण तालाबो की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ कार्ड, एवं बीमा योजना में प्रगति बढाने के निर्देश समबन्धित विभाग को दिये। ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर जातवेद पाण्डे द्वारा पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिलाधिकारी को एस्पिरेशनल (आकाक्षांत्मक) के तहत किये गये कार्यो की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, रवि मेहता, जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, एसीएमओ डा उदय शंकर, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, जल संस्था, जल निगम आदि सम्बन्धित के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar